BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 28 जून, 2007 को 18:38 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
आव्रजन विधेयक को नहीं मिला समर्थन
जॉर्ज बुश
आव्रजन विधेयक को समर्थन नहीं मिलना बुश के लिए बड़ी हार है
अमरीकी सीनेट में आव्रजन से जुड़े एक महत्वपूर्ण विधेयक को पर्याप्त समर्थन नहीं मिल सका है जो राष्ट्रपति जॉर्ज बुश के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.

विधेयक को क़ानून बनने के लिए 60 वोटों की ज़रुरत थी लेकिन उन्हें 14 वोट कम मिले. अब 2008 में अगले चुनावों से पहले इस विधेयक पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकेगी.

राष्ट्रपति बुश का तर्क था कि नए विधेयक से आव्रजन के पूरे मामले को नई दिशा मिल सकेगी.

प्रस्तावित विधेयक के तहत अमरीका में हज़ारों की संख्या में अवैध रुप से रह रहे लोगों को नागरिकता मिल पाने की संभावना थी.

इसके साथ ही विधेयक में अमरीकी सीमाओं पर अवैध रुप से लोगों की घुसपैठ रोकने के लिए कड़े उपायों की भी व्यवस्था थी.

100 सदस्यीय सीनेट के 53 सदस्यों ने विधेयक के ख़िलाफ मतदान किया.

उल्लेखनीय बात ये रही कि इस विधेयक का विरोध करने वालों में बुश की ही रिपब्लिकन पार्टी के सांसद अधिक संख्या में रहे. इसके अलावा कुछ डेमोक्रेट सांसदों ने भी इसका विरोध किया.

मतदान के बाद एक संक्षिप्त बयान पढ़ते हुए बुश ने कहा कि अमरीकी जनता के लिए आव्रजन एक ज्वलंत समस्या है और इस मुद्दे पर कांग्रेस का रवैया निराशाजनक है.

उन्होंने कहा ' अमरीकी लोगों को समझना होगा कि आव्रजन के मामले में यथास्थिति बरकरार रखना ठीक नहीं है.'

बीबीसी के वाशिंगटन संवाददाता जस्टिन वेब के अनुसार विधेयक को समर्थन नहीं मिलना राष्ट्रपति बुश की बड़ी हार है.

वेब के अनुसार यह हार बुश के लिए कई और मामलों में पराजय का सिलसिला शुरु कर सकती है और इसमें सबसे पहले इराक़ में और सेनाएं भेजने का मामला हो सकता है जिसके समर्थन में कम ही सांसद हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
मानव तस्करी के लिए 35 साल की जेल
17 मार्च, 2006 | पहला पन्ना
नागरिकता का इम्तिहान
07 फ़रवरी, 2002 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>