BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 16 मई, 2007 को 14:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
यूरोप में अवैध रोज़गार पर गाज
यूरोपीय देशों में अवैध श्रमिक
अवैध आप्रवासी बेहद ख़तरनाक हालात में और बहुत कम वेतन में काम करते हैं
यूरोपीय संघ ने अपने सदस्य देशों में अवैध रूप से आकर कामकाज करने के मामलों पर नियंत्रण पाने के लिए कुछ नए सुझाव पेश किए हैं जिनके तहत अगर कोई औद्योगिक घराना ऐसे लोगों को रोज़गार देता पाया गया तो जेल की सज़ा भी हो सकती है.

यूरोपीय संघ के न्याय मामलों के मंत्री फ्रेंको फ्रैटिनी ने यह भी पेशकश की है कि अवैध आप्रवासियों को कामकाज देने वाली कंपनियों पर अचानक छापे मारने के मामलों में कम से कम पाँच गुना बढ़ोत्तरी की जानी चाहिए.

फ्रेंको फ्रैटिनी का कहना था कि यूरोपीय देशों में लगभग 16 प्रतिशत कामकाज अवैध आप्रसियों के ज़रिए ही होता है. ऐसा अनुमान है कि यूरोपीय संघ के देशों में तीस से अस्सी लाख के बीच अवैध आप्रवासी रहते हैं और यह संख्या हर साल पाँच लाख के औसत से बढ़ रही है क्योंकि अवैध आप्रवासियों को आसानी से कामकाज मिल जाता है.

ऐसे लोगों के लिए भी नए दंडों का प्रावधान किया जा रहा है जो अपने यहाँ साफ़-सफ़ाई करने का काम कराने के लिए अवैध आप्रवासियों को नौकरी पर रखते हैं.

रोज़गार देने वाली कंपनियों को यह जाँच-पड़ताल करनी होगी कि जिस व्यक्ति को भी वह कामकाज देते हैं उनके पास निवास पर्मिट हो और उसके बारे में राष्ट्रीय स्तर के अधिकारियों को सूचित करना होगा.

जो कंपनियाँ इन नियम-क़ानूनों का उल्लंघन करेंगी उन पर लगाए जाने वाले जुर्मानों में यह भी शामिल होगा कि ऐसे अवैध आप्रवासियों को वापस उनके देश पहुँचाने और ख़र्च उठाने की ज़िम्मेदारी उन्हीं कंपनियों पर ही होगी.

ऐसे लोगों और कंपनियों पर आपराधिक जुर्माने किए जाएंगे जिन्हें तस्करी के शिकार हुए लोगों को कामकाज देने, अवैध आप्रवासियों को नौकरी देने का दोषी पाया जाएगा.

यूरोपीय संघ के न्याय मामलों के मंत्री फ्रेंको फ्रैटिनी का कहना था, "चूँकि यूरोपीय संघ के देशों में ग़ैरक़ानूनी तरीके से कामकाज आसानी से मिल जाता है इसलिए अवैध रूप से लोग इन देशों में दाख़िल हो जाते हैं और यही अवैध आव्रजन का एक मुख्य कारण है."

फ्रैटिनी का कहना था कि अवैध आप्रवासियों को कामकाज देने के मामलों में पकड़े जाने की संभावना काफ़ी कम थी क्योंकि औसतन 50 में से एक कंपनी पर छापा मारकर जाँच-पड़ताल की जाती थी. अब नए प्रस्तावों के तहत छापा मारने के प्रयास पाँच गुना बढ़ाए जाएंगे.

यूरोपीय आयोग का कहना है कि अवैध आप्रवासियों को ज़्यादातर निर्माण कार्य, खेती-बाड़ी, घरेलू कामकाज, साफ़-सफ़ाई, खान-पान और अन्य इसी तरह के क्षेत्रों में आसानी से कामकाज मिल जाता है.

अधिकारियों का कहना है कि नए प्रावधानों का मक़सद ऐसी कंपनियों और लोगों को निशाना बनाना है जो अपने स्वार्थ के लिए लोगों का शोषण करते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>