BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 25 मई, 2006 को 23:52 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
अमरीकी सीनेट में आप्रवासी विधेयक पास
आप्रवासी
आप्रवासी अपने अधिकारों के लिए सड़कों पर भी उतरे थे
महीनों तक चली बहस के बाद अमरीकी सीनेट ने आप्रवासी विधेयक को मंज़ूरी दे दी है. सीनेट में इस विधेयक के पक्ष में 62 मत पड़े जबकि इसके विरोध में 36 मत पड़े.

इस विधेयक के कारण लाखों ग़ैर क़ानूनी आप्रवासियों को अमरीकी नागरिक बनने का मौक़ा मिलेगा. इस विधेयक में सीमा सुरक्षा बढ़ाने की भी बात कही गई है.

इस विधेयक का समर्थन अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने भी किया है. लेकिन पिछले साल प्रतिनिधि सभा ने भी आप्रवासियों के मामले में एक विधेयक पारित किया था. जो काफ़ी कड़ा माना जाता है.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस विधेयक के पारित हो जाने के बावजूद सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी में इस विवादित विषय को लेकर टकराव है.

टकराव

राष्ट्रपति बुश के समर्थन वाले इस विधेयक में इसका भी प्रावधान है कि सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए लेकिन पहले से ही अमरीका में रह रहे आप्रवासियों के लिए व्यावहारिक ढंग से निपटने की बात कही गई है.

इस विधेयक के अंतर्गत बिना सही दस्तावेज़ के रह रहे लोगों को अमरीका में रहने की अनुमति दी जाएगी और फिर उन्हें अमरीका की नागरिकता भी मिल जाएगी.

हालाँकि प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने भी एक विधेयक पास किया है. जिसमें ग़ैर क़ानूनी आप्रवास को एक अपराध बताया गया है. साथ ही सीमा पर और कड़ाई की बात कही गई है.

इन रिपब्लिकन सांसदों का मानना है कि मेक्सिको से लगी सीमा सुरक्षा के लिए ख़तरा है और बिना दस्तावेज़ के रह रहे लोगों को नागरिकता नहीं दी जानी चाहिए.

अब इन दोनों विधेयकों में मेल करना होगा और अभी तक समझौते के कोई आसार नहीं नज़र आ रहे.

इससे जुड़ी ख़बरें
अवैध आप्रवासियों की समस्या का सच
30 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>