|
अमरीकी सीनेट में आप्रवासी विधेयक पास | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
महीनों तक चली बहस के बाद अमरीकी सीनेट ने आप्रवासी विधेयक को मंज़ूरी दे दी है. सीनेट में इस विधेयक के पक्ष में 62 मत पड़े जबकि इसके विरोध में 36 मत पड़े. इस विधेयक के कारण लाखों ग़ैर क़ानूनी आप्रवासियों को अमरीकी नागरिक बनने का मौक़ा मिलेगा. इस विधेयक में सीमा सुरक्षा बढ़ाने की भी बात कही गई है. इस विधेयक का समर्थन अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने भी किया है. लेकिन पिछले साल प्रतिनिधि सभा ने भी आप्रवासियों के मामले में एक विधेयक पारित किया था. जो काफ़ी कड़ा माना जाता है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि इस विधेयक के पारित हो जाने के बावजूद सत्ताधारी रिपब्लिकन पार्टी में इस विवादित विषय को लेकर टकराव है. टकराव राष्ट्रपति बुश के समर्थन वाले इस विधेयक में इसका भी प्रावधान है कि सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जाए लेकिन पहले से ही अमरीका में रह रहे आप्रवासियों के लिए व्यावहारिक ढंग से निपटने की बात कही गई है. इस विधेयक के अंतर्गत बिना सही दस्तावेज़ के रह रहे लोगों को अमरीका में रहने की अनुमति दी जाएगी और फिर उन्हें अमरीका की नागरिकता भी मिल जाएगी. हालाँकि प्रतिनिधि सभा में रिपब्लिकन पार्टी के सांसदों ने भी एक विधेयक पास किया है. जिसमें ग़ैर क़ानूनी आप्रवास को एक अपराध बताया गया है. साथ ही सीमा पर और कड़ाई की बात कही गई है. इन रिपब्लिकन सांसदों का मानना है कि मेक्सिको से लगी सीमा सुरक्षा के लिए ख़तरा है और बिना दस्तावेज़ के रह रहे लोगों को नागरिकता नहीं दी जानी चाहिए. अब इन दोनों विधेयकों में मेल करना होगा और अभी तक समझौते के कोई आसार नहीं नज़र आ रहे. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी आप्रवासियों का प्रदर्शन01 मई, 2006 | पहला पन्ना अवैध आप्रवासियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई21 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना अमरीका में अवैध आप्रवासियों पर सहमति06 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना आप्रवासन मुद्दे पर शांति की अपील 25 मार्च, 2006 | पहला पन्ना अवैध आप्रवासियों की समस्या का सच30 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना दस लाख लोगों को निकालेगा मलेशिया13 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना अवैध दक्षिण एशियाई आप्रवासियों की उम्मीदें10 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना बुश का आप्रवासी नीति में लचीलापन07 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||