|
अवैध आप्रवासियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीका में आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्री माइकल चेरटॉफ़ ने उन लोगों के ख़िलाफ़ कड़े क़दम उठाने की घोषणा की है जो ग़ैर क़ानूनी आप्रवासी लोगों को अपने यहाँ नौकरी देते हैं. उन्होंने कहा कि जो लोग अमरीका में ग़ैर क़ानूनी रूप से घुस आते हैं, उन्हें ये नहीं सोचना चाहिए कि वे यहाँ आकर सुरक्षित हो गए हैं. चेरटॉफ़ ने कहा कि सरकार उन लोगों पर आपराधिक मुक़दमा चलाएगी जो बिना उचित दस्तावेज़ों के लोगों को नौकरी दे देते हैं. बुधवार को ही अमरीका के नौ प्रांतों में हुई छापामारी के दौरान एक हज़ार से ज़्यादा संदिग्ध ग़ैर क़ानूनी आप्रवासियों को गिरफ़्तार किया गया था. आंतरिक सुरक्षा मामलों के मंत्री चेरटॉफ़ ने कहा कि यह कार्रवाई सरकार की उस रणनीति का हिस्सा है जिसके तहत वह इस समस्या से निपटना चाहती है. उन्होंने कहा, "अगर हम इस व्यापक कार्यक्रम को लागू कर पाएँ तो न सिर्फ़ हम इसके क़ानूनी पक्ष पर स्थिति स्पष्ट कर पाएँगे बल्कि उन लोगों को एक कड़ा संदेश भी दे पाएँगे, जो ये रास्ता नहीं अपनाते." अमरीकी सीनेट में भी आप्रवासियों का मुद्दा आने वाला है. लेकिन इसका विरोधी पक्ष भी मोर्चा खोलने की तैयारी में है. दक्षिणी अमरीकी देशों के आप्रवासियों ने तो इसके ख़िलाफ़ रैली भी की है और वे एक मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल की योजना भी बना रहे हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीका में अवैध आप्रवासियों पर सहमति06 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना आप्रवासन मुद्दे पर शांति की अपील 25 मार्च, 2006 | पहला पन्ना अवैध आप्रवासियों की समस्या का सच30 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना दस लाख लोगों को निकालेगा मलेशिया13 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना अवैध दक्षिण एशियाई आप्रवासियों की उम्मीदें10 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना बुश का आप्रवासी नीति में लचीलापन07 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना आप्रवासियों की नाव डूबी20 जून, 2003 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||