BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 01 अप्रैल, 2007 को 12:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
विदेशियों के खुदरा व्यापार करने पर रोक
रूसी नागरिक
रूस में बड़ी संख्या में विदेशी नागरिक काम करते हैं
रूस में एक नए क़ानू़ऩ के तहत विदेशी लोगों के खुदरा व्यापार करने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

नए क़ानू़ऩ के तहत केवल रूसी नागरिक ही दुकान चला सकेंगे. हाँलांकि विदेशियों को सफाई और ढुलाई के काम के लिए नौकरी करने की अनुमति होगी.

ये क़ानून रविवार को लागू हो गया. करीब बीस हज़ार ग़ैर-रूसी केवल मॉस्को के बाजा़र में ही काम करते हैं.

रूस के राष्ट्रपति ने कहा है कि रूस के नागरिकों के हितों पर असर पड़ था.

आप्रवासी लोगों ने नए का़नून की आलोचना की है.

दरअसल रूस के बाहर से आए लोगों से स्थानीय लोगों की कई बार झड़प हो चुकी है. हाल में इन झड़पों में दो लोगों की मौत भी हो गई थी.इसी के बाद नया क़ानून लाया गया है.

बीबीसी संवाददाता का कहना है कि नए क़ानून ने रूस में रिटेल बाज़ार के समीकरण बदल दिए हैं.

दूसरे देशों से, ख़ासकर ग़रीब देशों से, लोग रूस में रोज़गार की तलाश में आते है और वे कम वेतन पर भी काम करने को तैयार होते हैं.

पर अब ये ग़ैरका़नूनी हो गया है. दुकान या स्टॉल पर काम करने वालों का रूसी नागरिक होना अब ज़रूरी हो गया है.

क़ानून के क्रियान्वयन के लिए ज़िम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि वे नए क़ानून को देखते हुए कोई बड़ा अभियान नहीं चला रहे हैं.

रुसी मीडिया के मुताबिक नए क़ानून के चलते कीमतों में वृद्धि हो सकती है लेकिन अधिकारियों का कहना है अगर कीमते बढ़ती हैं तो वो मुद्रस्फीति में बढ़ोत्तरी के चलते होंगी.

आप्रवासन के मुद्दे पर पिछले कुछ समय में रूस में कई क़ानून बने हैं. इस साल 15 जनवरी को सीआईएस देशों से रूस आने वाले लोगों पर रोक लगा दी गई थी कि वे शराब और दवाईयाँ नहीं बेच सकते.

एक अप्रैल से पहले, रूसी बाज़ार में काम करने वाले विदेशियों की संख्या 40 फ़ीसीद कम हो गई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
रुस ने ईरान का परमाणु ईंधन रोका
12 मार्च, 2007 | पहला पन्ना
रूस में स्वास्थ्य संकट की स्थिति
22 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना
भारतीय छात्र के शव की प्रतीक्षा
26 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>