BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 10 अप्रैल, 2007 को 23:15 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
बुश ने की इराक़ पर बातचीत की पेशकश
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश
बुश ने आरोप लगाया कि डेमोक्रेटिक पार्टी अमरीकी सैनिकों के अभियान की उपेक्षा की है
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं को इराक़ में अमरीकी सैनिकों के अभियान पर बातचीत के लिए बुलाया.

राष्ट्रपति बुश चाहते हैं कि इराक़ में अमरीकी सैनिकों के अभियान को जाने वाले आर्थिक सहयोग पर जो गतिरोध पैदा हुए हैं उन्हें बातचीत के जरिए हल किया जाए.

इसी के मद्देनज़र उन्होंने दोनों राजनीतिक दलों के नेताओं को इस मसले पर बातचीत के लिए बुलाया है.

ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों अमरीकी सीनेट ने इराक़ से एक साल के भीतर सभी सैनिकों को वापस बुलाने संबंधी एक विधेयक को पारित कर दिया था.

विधेयक के तहत अमरीकी सैनिकों को मार्च 2008 तक वापस आना है तभी अमरीकी सीनेट इराक़ में संघर्ष जारी रखने के लिए धन उपलब्ध कराएगा.

 दोनों राजनीतिक दलों के बीच जो गतिरोध हैं उसकी वजह से सैनिकों को जाने वाले संसाधनों की आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश

इसपर राष्ट्रपति बुश ने चेताया था कि अगर युद्ध अनुदान बिल पर गतिरोध को जल्द ही हल नहीं किया जाता है तो इसका ख़ामियाजा अमरीकी सैनिकों को उठाना पड़ेगा.

पर अब बुश ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा, "दोनों राजनीतिक दलों के बीच जो गतिरोध हैं उसकी वजह से सैनिकों को जाने वाले संसाधनों की आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए."

बीबीसी संवाददाता के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से अभी इस आमंत्रण पर कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है पर संभव है कि उनकी ओर से सैनिकों की वापसी पर किसी समयसीमा की माँग की जाए.

संवाददाता के मुताबिक डेमोक्रेट सैनिक वापसी के तय कार्यक्रम को आर्थिक मदद के लिए सहमति की शर्त के तौर पर पेश कर सकते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>