|
बुश ने की इराक़ पर बातचीत की पेशकश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी राष्ट्रपति जॉर्ज बुश ने डेमोक्रेटिक और रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं को इराक़ में अमरीकी सैनिकों के अभियान पर बातचीत के लिए बुलाया. राष्ट्रपति बुश चाहते हैं कि इराक़ में अमरीकी सैनिकों के अभियान को जाने वाले आर्थिक सहयोग पर जो गतिरोध पैदा हुए हैं उन्हें बातचीत के जरिए हल किया जाए. इसी के मद्देनज़र उन्होंने दोनों राजनीतिक दलों के नेताओं को इस मसले पर बातचीत के लिए बुलाया है. ग़ौरतलब है कि पिछले दिनों अमरीकी सीनेट ने इराक़ से एक साल के भीतर सभी सैनिकों को वापस बुलाने संबंधी एक विधेयक को पारित कर दिया था. विधेयक के तहत अमरीकी सैनिकों को मार्च 2008 तक वापस आना है तभी अमरीकी सीनेट इराक़ में संघर्ष जारी रखने के लिए धन उपलब्ध कराएगा. इसपर राष्ट्रपति बुश ने चेताया था कि अगर युद्ध अनुदान बिल पर गतिरोध को जल्द ही हल नहीं किया जाता है तो इसका ख़ामियाजा अमरीकी सैनिकों को उठाना पड़ेगा. पर अब बुश ने इस मुद्दे पर बोलते हुए कहा, "दोनों राजनीतिक दलों के बीच जो गतिरोध हैं उसकी वजह से सैनिकों को जाने वाले संसाधनों की आपूर्ति पर कोई असर नहीं पड़ना चाहिए." बीबीसी संवाददाता के मुताबिक डेमोक्रेटिक पार्टी की ओर से अभी इस आमंत्रण पर कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिला है पर संभव है कि उनकी ओर से सैनिकों की वापसी पर किसी समयसीमा की माँग की जाए. संवाददाता के मुताबिक डेमोक्रेट सैनिक वापसी के तय कार्यक्रम को आर्थिक मदद के लिए सहमति की शर्त के तौर पर पेश कर सकते हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें समयसीमा तय करना ग़ैर ज़िम्मेदाराना: बुश03 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना सैन्य वापसी की तारीख़ तय की सीनेट ने29 मार्च, 2007 | पहला पन्ना सीनेट में सेना वापसी का प्रस्ताव पारित27 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ से सेना वापसी की समय सीमा तय23 मार्च, 2007 | पहला पन्ना इराक़ के इर्द-गिर्द अमरीकी राजनीति19 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||