|
शादियों के बहाने घपला | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन की एक अदालत ने भारतीय मूल की एक ऐसी महिला को दस साल की जेल की सज़ा सुनाई गई है जो भारत से लोगों को ब्रिटेन में प्रवेश कराने के लिए शादियों की जालसाज़ी करती थी. जसविन्दर गिल नाम की यह महिला ब्रिटेन में भारतीय मूल की लड़कियों को बहला-फुसला कर ब्रिटेन और भारत में शादियाँ कराती थी और उनके बल पर भारत से लोगों को ब्रिटेन में दाख़िल होने के काग़ज़ात दिलाती थी. 42 वर्षीय जसविन्दर गिल लड़कियों को मॉडलिंग में अच्छा करियर बनवाने का लालच देती थी और जब वे लड़कियाँ भारत पहुँच जाती थीं तो उन्हें शादी में भाग लेने के लिए मजबूर किया जाता था. लड़कियों को कहा जाता था कि शादियाँ मॉडलिंग के लिए आयोजित की गई हैं जबकि वे असली शादियाँ होती थीं. अभियोजन पक्ष का कहना है कि जसविन्दर गिल एक ऐसी ही लड़की को मॉडलिंग के बहाने भारत ले गई और वहाँ शादी का दृश्य फ़िल्माने का नाटक किया लेकिन बाद में लड़की को पता चला यह असली शादी थी. अभियोजन पक्ष के मुताबिक एक अन्य मामले में जब लड़की ने ऐसी फर्जी शादी से पीछे हटने की कोशिश की तो उसके साथ बलात्कार करने की धमकी दी गई. लंदन की रहने वाली जसविन्दर गिल को 2004 में पति के साथ गिरफ़्तार किया गया था. पुलिस ने ब्रिटेन में लोगों को रहने के लिए प्रवेश दिलाने लिए संगठित तरीक़े से चलाए जा रहे नेटवर्क की जाँच के बाद ये गिरफ़्तारियाँ की थीं. भावनाओं का शोषण जसविन्दर गिल ने इन आरोपों का खंडन किया है लेकिन उन्हें आव्रजन नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में पिछले महीने दोषी पाया गया था. ब्रितानी पुलिस का कहना है कि जसविन्दर गिल ने अपने पति के साथ मिलकर इस जालसाज़ी से कितनी रक़म बनाई यह तो पता नहीं, लेकिन गिल के बैंक खाते से ढाई लाख पाउंड से ज़्यादा और उनके पति के खाते से क़रीब 77 हज़ार पाउंड बरामद गिए गए. पुलिस ने संभावना व्यक्त की है कि इस दंपति ने इस जालसाज़ी से इससे कहीं ज़्यादा रक़म इकट्ठी की होगी. अदालत को बताया गया कि जसविन्दर गिल किसी एक व्यक्ति को ब्रिटेन आने का रास्ता आसान बनाने वाला काग़ज़ात मुहैया कराने के लिए चौदह हज़ार पाउंड दिए जाते थे. पुलिस ने कहा, "इस सबके पीछे जसविन्दर गिल का ही हाथ रहता था. गिल ने अपने फ़ायदे के लिए बेक़सूर लोगों की भावनाओं का फ़ायदा उठाया." एएफ़पी के अनुसार जसविन्दर गिल नशे की आदी एक लड़की को भारत ले गईं और वहाँ उसकी शादी रचा दी. जिसके बाद उसे वहीं छोड़ दिया. बाद में ब्रिटेन में उसके माता-पिता भारत जाकर उस लड़की को वापस लाए. एजेंसी के मुताबिक़ जज ने फ़ैसला सुनाते हुए कहा, "यह बेतहाशा धन कमाने के लिए किया गया." जसविन्दर गिल के पति ने दो आरोप स्वीकार किए और उन्हें छह साल की सज़ा सुनाई गई. उनके दो सहयोगियों को भी जेल की सज़ा सुनाई गई. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||