|
गिरजाघर के ऊपर आसमान में शादी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
लंदन में एक जोड़े ने प्रसिद्ध सेंट पॉल गिरजाघर के ऊपर विमान में शादी रचाई है. शादी के वक़्त दूल्हा रेहान मियाँ और दुल्हन नज़मा ख़ानम के साथ विमान में उनके 30 दोस्त और रिश्तेदार भी थे. दरअसल दोनों सेंट पॉल गिरजाघर में शादी रचाना चाहते थे, लेकिन इसकी अनुमति नहीं मिलने पर उन्होंने गिरजाघर के ऊपर पवित्र बंधन में बनने का फ़ैसला किया. सबसे दिलचस्प बात यह है कि शादी मुस्लिम रीति से कराई गई. लेकिन मंगलवार को हुई उनकी शादी में विमान की भूमिका यहीं ख़त्म नहीं हो रही है. शादी के तुरंत बाद नवविवाहित दंपति एक हवाई अड्डे पर रिसेप्शन के लिए पहुँचे और यह आयोजन एक बोइंग 737 विमान में हुआ. हवाई अड्डे तक वे लिमोज़िन कार में पहुँचे. विमान में शादी के लिए रेहान और नज़मा ने विशेष अनुमति ली थी. जिस डी3 डकोटा विमान में शादी रचाई जा रही है, उसे आमतौर पर कंपनियाँ अपने निजी उपयोग के लिए किराये पर लेती हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||