|
शादी की कम से कम उम्र कितनी हो? | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत में विवाह के लिए लड़की की उम्र कम से कम कितनी हो, इस मुद्दे पर कई विवाद उठते रहे हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि फ़्रांस में शादी के समय लड़की की उम्र कम से कम कितने वर्ष होनी चाहिए? बीबीसी संवाददाता केरोलिन वाइट बताती हैं कि फ़्रांस में क़ानून के मुताबिक लड़की की शादी के समय उम्र कम से कम 15 साल होनी चाहिए. जी हाँ, केवल 15 साल! ये क़ानून 200 साल पुराना है. सम्राट नेपोलियन के शासनकाल में सन 1804 में नागरिक संहिता लागू की गई थी. इसके तहत शादी के लिए लड़कियों की उम्र कम से कम 15 साल होने का प्रावधान रखा गया था, जो अब तक जारी है. लेकिन इसकी चर्चा का अब क्या मकसद? ये चर्चा इसलिए की जा रही है क्योंकि फ़्रांस में लड़कियों की ज़बरदस्ती शादी रोकने के लिए एक क़ानून बनाया जा रहा है जिसके तहत ये उम्र 15 साल से बढ़ाकर 18 साल कर दी जाएगी. फ़्रांस में एक जाँच से पता चला कि आप्रवासी समुदायों में लगभग 70 हज़ार लड़कियों की उनकी मर्ज़ी के ख़िलाफ़ ज़बरदस्ती शादी की गई है. शादी के लिए लड़कियों की कम से कम उम्र 18 साल हो, ऐसा विधेयक फ़्रांसीसी संसद के ऊपरी सदन ने पारित कर दिया है लेकिन निचले सदन को अभी इसे मंज़ूरी देनी है. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि सरकार को चिंता है कि फ़्रांस में कुछ मुसलमान लड़कियों को उनके माता-पिता उनकी मर्ज़ी के विरुध शादी करने के लिए मजबूर करते हैं. पूरे यूरोप में मुसलमान समुदाय की संख्या सबसे ज़्यादा फ़्रांस में है. वहाँ लगभग 50 लाख मुसलमान नागरिक हैं. जोएल गेरियोड-मेयलैम वो सांसद है जिन्होंने उम्र बढ़ाए जाने का प्रस्ताव रखा है. उनका कहना है कि 1998 में उन्हें एक ब्रितानी लड़की के बारे में पता चला जिसने मर्ज़ी के ख़िलाफ़ शादी करवाने के जगह आत्महत्या करना बेहतर समझा. इस घटना के बाद फ़्रांस में भी प्रशासन सतर्क हुआ और एक व्यापक जाँच करवाई गई. इसके बाद सुझाव ये आया कि इस समस्या से निपटने का सबसे बेहतर तरीका शादी के लिए लड़कियों की कम से कम उम्र को 15 साल से 18 साल तक बढ़ाना होगा. लेकिन अब फ़्रांसीसी सरकार की चिंता इस बात को लेकर है कि उनके नागरिक भी लड़कियों की मर्ज़ी के ख़िलाफ़ अधिकतर शादियाँ देश से बाहर करते हैं और ऐसा होने पर फ़्रांसीसी क़ानून तो ज़्यादा कारगर साबित नहीं हो सकता. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||