BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 20 अक्तूबर, 2004 को 00:09 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
एक अदद पति की तलाश में
सिडनी में लगा बिलबोर्ड
सिडनी शहर में लगा बिलबोर्ड तेरह फुट लंबा और तेरह फुट चौड़ा है
चीनी मूल की एक ऑस्ट्रेलियाई महिला ने सिडनी के एक व्यस्त इलाक़े में विज्ञापन का एक बड़ा सा बोर्ड लगाया है और ये विज्ञापन है एक पति की तलाश में.

तेरह फुट लंबे और इतने ही चौड़े इस विज्ञापन बोर्ड में सबसे ऊपर बड़े-बड़े अक्षरों में लिखा है 'हसबेंड वॉन्टेड' यानी एक अदद पति की तलाश है. इसमें हेलेन ज़ू ने अपनी पसंद का ज़िक्र भी किया है कि वह किस तरह के पति की तलाश में हैं.

इसमें उन्होंने अपने ई-मेल का पता दिया है मगर साथ ही ये ताकीद भी है कि सिर्फ़ वही लोग इसका जवाब दें जो इसको लेकर गंभीर हों.

चालीस वर्षीया हेलेन ज़ू पेशे से सिविल इंजीनियर हैं और उन्हें नहीं लगता कि इस तरीक़े से पति ढूँढने में कोई अजीब बात है.

 एक ख़ूबसूरत, बुद्धिमान चीनी मूल की ऑस्ट्रेलियाई महिला एक ऐसे जीवनसाथी की तलाश में है जिसके साथ सपनों जैसा परिवार बसाकर जीवन का आनंद लिया जा सके
विज्ञापन के अंश

उन्होंने सिडनी के एक अख़बार से बातचीत में कहा कि वे यह देखकर चकित हैं कि लोग इसे काफ़ी विशेष और असामान्य क़दम के रूप में देख रहे हैं.

हेलेन ज़ू ने कहा कि ये ऑस्ट्रेलिया है और यहाँ काफ़ी स्वतंत्रता है. उनका तर्क था कि यदि कोका कोला अपना विज्ञापन देने के लिए बोर्ड लगा सकता है तो मेरा बोर्ड क्यों नहीं लगाया जा सकता.

इस बोर्ड के शीर्षक के नीचे लिखा है "एक ख़ूबसूरत, बुद्धिमान चीनी मूल की ऑस्ट्रेलियाई महिला एक ऐसे जीवनसाथी की तलाश में है जिसके साथ सपनों जैसा परिवार बसाकर जीवन का आनंद लिया जा सके."

वह एक स्वस्थ, 45 वर्ष तक की आयु के ऐसे व्यक्ति की तलाश में हैं जो धूम्रपान न करता हो और शराब न पीता हो.

इसके अलावा होने वाले पति की आमदनी अच्छी और स्वभाव मृदु होना चाहिए. इतना ही नहीं, व्यक्ति का स्वभाव हँसी-मज़ाक पसंद करने वाला होना चाहिए और उसका रंग गोरा होना चाहिए.

ये विज्ञापन बोर्ड लगभग एक महीने तक लगा रहेगा, ज़ू को आशा है कि इस अवधि में उन्हें मनचाहा जीवनसाथी ज़रूर मिल जाएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>