|
विवाह के लिए उत्तराधिकारी का हक़ छोड़ा | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नीदरलैंड्स के राजकुमार जोहान फ़िस्को शनिवार को उस महिला से विवाह कर रहे हैं जिसके लिए उन्होंने नीदरलैंड्स के सिंहासन का उत्तराधिकारी होने का हक़ छोड़ दिया. ये हक़ उन्हें इसलिए छोड़ना पड़ा क्योंकि उनकी प्रेमिका के एक कथित अपराधी गिरोह के सदस्य के साथ संबंध थे. ये महिला - मेबल विस्से स्मिट उस व्यक्ति की मित्र थीं जिनका नाम क्लास ब्युइंस्मा बताया जाता है. आरोप है कि उनका गिरोह नशीले पदार्थों का व्यापार और पैसे लेकर लोगों को जान से मारने का काम करता है. संसद ने राजकुमार जोहान फ़िस्को को शादी करने की इजाज़त देने से ये कहते हुए इनकार कर दिया था कि उन्होंने और मेबल स्मिट ने भ्रामक जानकारी दी. नीदरलैंड्स के क़ानून के तहत सिंहासन के उत्तराधिकारियों को विवाह से पहले सरकार और संसद की अनुमति लेनी पड़ती है क्योंकि मंत्रिमंडल उनकी गतिविधियों के लिए ज़िम्मेदार होता है. अब इन दोनो का विवाह एक आम समारोह में होगा. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||