|
'बीवी नंबर वन' से हुई 53वीं शादी | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मलेशिया के एक व्यक्ति कमरुद्दीन मोहम्मद ने 53वीं बार शादी की है मगर इस बार उन्होंने जिससे शादी की है वो उनकी पहली पत्नी खदीज़ाउद्दीन है. वैसे 72 वर्षीय कमरुद्दीन मोहम्मद ने न्यू स्ट्रेट टाइम्स अखबार से कहा कि वह सिर्फ़ मौज-मस्ती के लिए शादी नहीं करते है बल्कि उन्हें ख़ूबसूरत महिलाओं को देखना पसंद है. कमरुद्दीन की 53 शादियों में से एक शादी तो सिर्फ़ दो दिन के लिए ही थी और उनका कहना है कि उनकी आख़िरी शादी को छोड़कर सभी शादियाँ तलाक़ से टूटीं. उनकी आख़िरी शादी पत्नी की मौत हो जाने की वजह से टूटी थी. बतौर मुसलमान वह एक समय पर एक से अधिक शादियाँ कर सकते थे मगर उनका कहना है कि वह इसमें यक़ीन नहीं रखते. फिर से उनकी पत्नी बनीं 74 वर्षीया ख़ादिजा उद्दीन का कहना है कि वह कमरुद्दीन से तभी शादी करने को राज़ी हुईं जब उन्होंने लगातार शादियाँ करने की अपनी आदत छोड़ने का यक़ीन दिलाया. इसके साथ ही अब कमरुद्दीन ने ये भी यक़ीन दिलाया है कि वह अंतिम समय तक ख़ादिजाउद्दीन की ठीक से देखभाल करेंगे. कमरुद्दीन का कहना है कि वह अपनी इस पसंद से ख़ुश हैं. उन्होंने अपनी एक बेटी की उस बात को याद किया जिसमें उसने कहा था कि आप अपनी पहली पत्नी को कभी नहीं भूले. इसीलिए कमरुद्दीन के अनुसार उन्होंने दोबारा अपनी पहली पत्नी से शादी कर ली और अब वे काफ़ी ख़ुश भी हैं. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||