|
अमरीकी सीनेट में प्रवासियों पर चर्चा होगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अमरीकी सीनेट ने आप्रवास के मुद्दे पर फिर चर्चा के पक्ष में मत दिया है. राष्ट्रपति बुश ने इस विधेयक का समर्थन किया है और कहा कि यह उनकी घरेलू प्राथमिकताओं में सबसे ऊपर है. इस विधेयक से एक करोड़ बीस लाख अवैध प्रवासियों को अमरीकी नागरिक बनने का मौक़ा मिलेगा. साथ ही इसमें सीमा की सुरक्षा बढ़ाने की भी बात कही गई है. पिछले कई महीनों से इस विधेयक को अमरीकी संसद से पारित होने के प्रयास असफल रहे हैं क्योंकि दोनों दलों रिपब्लिकन और डेमोक्रेटिक पार्टी ने इसका विरोध किया था. अमरीकी सीनेट में इस विधेयक पर बहस कराए जाने के पक्ष में 64 और विरोध में 35 मत पड़े. बीबीसी संवाददाता का कहना है कि अगले कुछ दिनों में इस विधेयक पर बहस हो सकती है और दोनों दल शुक्रवार तक इस पर कोई फ़ैसला करवाने की कोशिश करेंगे क्योंकि इसके बाद सीनेट का सत्रावसान हो जाएगा. बुश का समर्थन सीनेट के नेताओं ने रिपब्लिकन पार्टी के नेताओं के विरोध को देखते हुए सीमा सुरक्षा के लिए 4.4 अरब डॉलर का राशि का प्रावधान पहले कर दिया है. राष्ट्रपति बुश ने इस विधेयक को पारित करने के लिए व्यक्तिगत अपील की थी.
इस विधेयक में सीमा पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी किए जाने का भी प्रावधान है. लेकिन पहले से ही अमरीका में रह रहे प्रवासियों के लिए व्यावहारिक ढंग से निपटने की बात कही गई है. इस विधेयक के अंतर्गत बिना सही दस्तावेज़ के रह रहे लोगों को अमरीका में रहने की अनुमति दी जाएगी और फिर उन्हें अमरीका की नागरिकता भी मिल जाएगी. इन विधेयक के विरोधियों का मानना है कि मेक्सिको से लगी सीमा सुरक्षा के लिए ख़तरा है और बिना दस्तावेज़ के रह रहे लोगों को नागरिकता नहीं दी जानी चाहिए. एक अनुमान के मुताबिक अमरीका में एक करोड़ से भी अधिक लोग अवैध तरीके से रहते हैं. इसमें दक्षिण एशियाई मूल के लोगों की भी बड़ी संख्या शामिल है. | इससे जुड़ी ख़बरें अमरीकी आप्रवासियों का प्रदर्शन01 मई, 2006 | पहला पन्ना अवैध आप्रवासियों के ख़िलाफ़ कार्रवाई21 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना अमरीका में अवैध आप्रवासियों पर सहमति06 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना आप्रवासन मुद्दे पर शांति की अपील 25 मार्च, 2006 | पहला पन्ना अवैध आप्रवासियों की समस्या का सच30 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना दस लाख लोगों को निकालेगा मलेशिया13 जुलाई, 2004 | पहला पन्ना अवैध दक्षिण एशियाई आप्रवासियों की उम्मीदें10 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना बुश का आप्रवासी नीति में लचीलापन07 जनवरी, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||