BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 05 जनवरी, 2008 को 02:42 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
'कीनिया में गंभीर मानवीय संकट'
कीनिया
हिंसा में अब तक तीन सौ से ज़्यादा लोग मारे गए हैं
संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों का कहना है कि कीनिया में मानवीय आपदा की स्थिति पैदा हो गई है.

पिछले हफ़्ते हुए विवादास्पद राष्ट्रपति चुनाव के बाद भड़की हिंसा में तीन सौ से ज़्यादा लोग मारे गए और लगभग एक लाख 80 हज़ार लोग बेघर हो गए हैं.

सहायता एजेंसियों का कहना है कि वो इन लोगों को शरण और भोजन मुहैया कराने में असमर्थ हैं.

कीनिया में संयुक्त राष्ट्र के अधिकारी एलिज़ाबेथ लवांगा ने बीबीसी को बताया कि कीनिया के हालात से दूसरे अफ़्रीकी देश भी प्रभावित हो रहे हैं.

हिंसा के कारण सोमालिया, दक्षिणी सूडान और कॉंगो में भी राहत सामग्री नहीं पहुँच पा रही है.

कीनिया के एलडोरेट शहर में हज़ारों लोगों ने एक चर्च में पनाह ली है. इसी शहर में तीस लोगों को ज़िंदा जला दिया गया था.

कूटनयिक प्रयास

इस बीच राजनीतिक अस्थिरता को ख़त्म करने के लिए अंतरराष्ट्रीय समुदाय ने कूटनीतिक प्रयास तेज कर दिए हैं.

अमरीकी दूत जेनदाई फ़्रेज़र कीनिया की राजधानी नैरोबी पहुँच गए हैं.

वो राष्ट्रपति मवाई किबाकी और राष्ट्रपति चुनाव में पराजित विपक्षी नेता राइला ओडिंगा से मुलाक़ात करेंगे.

अमरीका का कहना है कि वो चाहता है कि दोनों नेता आपस में मिलकर कोई राजनीतिक समाधान निकालें.

कीनियाई सरकार का कहना है कि राष्ट्रपति किबाकी दोबारा चुनाव कराने के ख़िलाफ़ नहीं हैं, बशर्ते अदालत ऐसा आदेश दे.

इससे पहले ओडिंगा ने अंतरराष्ट्रीय निगरानी दोबारा राष्ट्रपति चुनाव कराए जाने की माँग की थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
कीनिया में हिंसा, 43 की मौत
31 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>