BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 07 मई, 2007 को 15:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
दुर्घटनाग्रस्त विमान में सभी 'मारे गए'
कैमरून
विमान का मलबा तलाश करने में काफ़ी समय लगा
कैमरून में दुर्घटनाग्रस्त हुए कीनिया एयरवेज़ के विमान का मलबा तो मिल गया है लेकिन विमान में सवार सभी लोगों के मारे जाने की आशंका है.

विमान का मलबा ढूँढ़ने में सफल हुए राहतकर्मियों का कहना है कि किसी के ज़िंदा बचने के कोई आसार नहीं हैं.

इस विमान में 114 लोग सवार थे, जिनमें 15 भारतीय भी थे. राहतकर्मियों के मुताबिक़ उन्होंने कई शव देखे हैं जो कीचड़ में दबे हुए हैं. कीनिया एयरवेज़ का यह विमान कैमरून के दौला हवाई अड्डे से उड़ा था.

लेकिन उड़ान भरने के कुछ समय बाद ही नियंत्रण कक्ष से इसका संपर्क टूट गया था. विमान के मलबे तक पहुँचने में राहतकर्मियों को काफ़ी मशक्कत करनी पड़ी.

कारण

दूसरी ओर जाँच में जुटे अधिकारी विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों का पता लगाने में जुटे हैं.

माना जा रहा है कि छह महीने पहले ही यह विमान ख़रीदा गया था. कैमरून सरकार के अधिकारियों के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस इस राहत अभियान का नेतृत्व कर रहा है.

कैमरून के नागरिक सुरक्षा विभाग के निदेशक जॉ पियरे नैना ने कहा, "दुर्घटना में किसी के ज़िंदा बचने की कोई उम्मीद नहीं है क्योंकि क़रीब-क़रीब पूरा विमान दलदल में दब गया था."

सोमवार को राहतकर्मियों को विमान के मलबे तक पहुँचने में काफ़ी परेशानी हुई. दूसरी ओर अभी तक कैमरून सरकार की ओर से इस हादसे पर आधिकारिक बयान नहीं आया है.

कैमरून के गृह मंत्री कीनिया के परिवहन और संचार मंत्री से मुलाक़ात करने वाले हैं. इसके बाद ही कोई आधिकारिक बयान आएगा.

इससे जुड़ी ख़बरें
विमान में आग से 30 लोगों की मौत
01 सितंबर, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>