|
चुनावी नतीजे की स्वतंत्र जाँच की मांग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
कीनिया के अटॉर्नी जनरल एमोस वाको ने विवादित राष्ट्रपति चुनाव के नतीजे की स्वतंत्र जाँच कराने की मांग की है. कीनिया के टेलीविज़न पर दिए अपने बयान में उन्होंने कहा कि तुरंत ही प्रमाणपत्रों की दोबारा गिनती शुरू की जानी चाहिए. इससे पहले कीनिया में मुख्य विपक्षी पार्टी के अधिकारियों ने राजधानी नैरोबी में अपनी प्रस्तावित रैली वापस ले ली. राइला ओडिंगा के नेतृत्व वाली विपक्षी पार्टी मवाई किबाकी के राष्ट्रपति चुने जाने का विरोध कर रही है. ओडिंगा की पार्टी ऑरेंज डेमोक्रेटिक मूवमेंट के एक प्रवक्ता ने कहा है कि वे अब और लोगों की जान जाते नहीं देखना चाहते. विरोध प्रदर्शनों में अभी तक 300 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कीनिया की सरकार ने विपक्ष की रैली पर प्रतिबंध लगा रखा था लेकिन सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होना शुरू हो गए थे. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आँसू गैस के गोले छोड़े. कीनिया के विपक्षी नेता राइला ओडिंगा ने अपील की थी कि विरोध प्रदर्शन के लिए 10 लाख लोग नैरोबी के उहूरू पार्क में इकट्ठा हों. ओडिंगा ने बीबीसी से बातचीत में कहा कि गुरुवार की रैली कीनिया के लिए बहुत निर्णायक साबित होने वाली है. ओडिंगा की पार्टी का कहना है कि 27 दिसंबर को हुए राष्ट्रपति चुनाव में धांधली की गई. उन्होंने राष्ट्रपति किबाकी के साथ किसी भी तरह की बातचीत से इनकार किया है. कार्रवाई सुरक्षाकर्मियों ने उहूरू पार्क को घेर रखा है ताकि प्रदर्शनकारियों को वहाँ आने ना दिया जाए. गुरुवार सुबह से ही बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी नैरोबी में इकट्ठा होना शुरू हो गए थे.
पुलिस ने शहर में कई जगह अवरोध लगा रखे हैं ताकि प्रदर्शनकारियों को रोका जा सके. नैरोबी से बीबीसी संवाददाता का कहना है कि यह असंभव लगता है कि क़रीब 10 लाख लोग किसी भी रैली में शामिल हो सके. अभी तक किबाकी के राष्ट्रपति चुने जाने के विरोध में हुई हिंसा में 300 से ज़्यादा लोग मारे जा चुके हैं. क़रीब 70 हज़ार लोग अपना घर-बार छोड़कर सुरक्षित स्थान की ओर रवाना हो गए हैं. विपक्षी नेता राइला ओडिंगा ने वादा किया था कि वे रैली के माध्यम से शांतिपूर्ण संदेश देना चाहते हैं. 'निर्णायक समय' उन्होंने कहा, "यह देश के लिए निर्णायक समय है. क्योंकि इस देश के लोग झुकना नहीं चाहते. लोग चाहते हैं कि देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था मज़बूत हो."
लेकिन उप राष्ट्रपति मूडी अवोरी ने ओडिंगा से अपील की है कि वे हार स्वीकार कर लें और प्रदर्शन को वापस ले लें. राष्ट्रपति किबाकी ने बुधवार को संसद के लिए चुने गए सभी नए सदस्यों से एक आपात बैठक में शामिल होने की अपील की थी. लेकिन ओडिंगा की पार्टी ने ना सिर्फ़ इस बैठक का बहिष्कार किया, बल्कि ओडिंगा ने अलग से एक संवाददाता सम्मेलन बुलाया और किबाकी से अपना पद छोड़ने की मांग की. अफ़्रीकी यूनियन के अध्यक्ष और घाना के राष्ट्रपति जॉन कुफ़ोर के नैरोबी आने की संभावना थी लेकिन कीनिया के वित्त मंत्री ने कह दिया कि इस मामले में किसी अंतरराष्ट्रीय दखल की आवश्यकता नहीं. इसलिए अब कम ही उम्मीद बची है कि वे नैरोबी आए. इस बीच कीनिया में चुनाव आयोग के प्रमुख सैमुएल किवुतू ने कहा है कि जब तक वे मूल रिकॉर्ड नहीं देख लेते, वे निश्चित रूप से नहीं कह सकते कि किबाकी ने निष्पक्ष रूप से चुनाव जीता है. | इससे जुड़ी ख़बरें कीनिया पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बढ़ा02 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना 'कीनिया में भारतीय सुरक्षित हैं'02 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना कीनिया में 30 लोगों को ज़िंदा जलाया गया01 जनवरी, 2008 | पहला पन्ना कीनिया में हिंसा, 43 की मौत31 दिसंबर, 2007 | पहला पन्ना दुर्घटनाग्रस्त विमान में सभी 'मारे गए'07 मई, 2007 | पहला पन्ना विमान का मलबा दिखा पर खोज जारी06 मई, 2007 | पहला पन्ना विमान की तलाशी का काम फिर शुरू05 मई, 2007 | पहला पन्ना कीनियाई विमान कैमरून में दुर्घटनाग्रस्त05 मई, 2007 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||