BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 22 दिसंबर, 2007 को 19:56 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मित्तल ने ख़रीदी रेंजर्स में हिस्सेदारी
लक्ष्मी निवास मित्तल (फ़ाइल फ़ोटो)
लक्ष्मी निवास मित्तल की कंपनी आर्सेलर-मित्तल दुनिया की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनी है
ब्रिटेन के सबसे धनी व्यक्ति लक्ष्मी निवास मित्तल ने लंदन के प्रसिद्ध फुटबॉल क्लब क्वींस पॉर्क रेंजर्स(क्यूपीआर) की बीस फ़ीसदी हिस्सेदारी ख़रीदी है.

क्लब में लक्ष्मी निवास मित्तल का प्रतिनिधित्व उनके दामाद अमित भाटिया करेंगे.

अभी इस बात का ख़ुलासा नहीं किया गया है कि उन्होंने क्लब में यह हिस्सेदारी कितने में ख़रीदी है.

क्वींस पॉर्क रेंजर्स की हिस्सेदारी ख़रीद कर 'स्टील किंग' के नाम से मशहूर लक्ष्मी निवास मित्तल इंग्लिश फुटबॉल क्लब की हिस्सेदारी खरीदने वाले पहले भारतीय बन गए हैं.

पसंद है फुटबॉल

अमित भाटिया ने कहा, " हम खेलों विशेषकर इंग्लिश फुटबॉल को पसंद करते हैं. हमें आशा है कि हम क्लब के प्रदर्शन में सुधार लाएंगे, विशेषकर प्रीमियर लीग में."

उन्होंने कहा, "क्वींस पॉर्क रेंजर्स क्लब की संभावनाओं के बारे में मित्तल परिवार रोमांचित है."

इसी वर्ष नबंवर में क्लब को फॉर्मूला वन के प्रमुख बेरनी एक्कलेस्टोन और रिनॉल्ट टीम के प्रमुख फ्लेवियो ब्रियाटोर ने अपने अधिकार में ले लिया था.

इन दोनों लोगों में से किसी ने भी ये नहीं बताया कि लक्ष्मी निवास मित्तल ने बीस फ़ीसदी हिस्सेदारी के एवज़ में कितनी राशि का भुगतान किया है.

 यह निवेश क्लब के विकास, उसके समर्थकों और अंशधारकों की क्लब को प्रीमियर लीग में पहुंचाने की अकांक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण क़दम है.
क्यूपीआर क्लब

क्लब ने अपने एक बयान में लक्ष्मी निवास मित्तल के इस निवेश को क्लब के विकास, उसके समर्थकों और अंशधारकों की क्लब को प्रीमियर लीग में पहुंचाने की अकांक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया है.

क्लब के अनुसार, इस निवेश से क्यूपीआर के प्रीमियर लीग में पहुंचने के कार्यक्रम को आर्थिक मदद मिलेगी.

इसी वर्ष अक्तूबर में इटली के लुईगी दे कानियो को क्लब का नया कोच नियुक्त किया गया था. लेकिन क्लब 24-क्लब लीग के अंतिम स्थान पर है, जो कि प्रीमियर लीग से एक सीढ़ी नीचे है.

मित्तल की मिल्क़ियत

प्रसिद्ध आर्थिक पत्रिका फ़ोर्ब्स ने लक्ष्मी निवास मित्तल को इस वर्ष दुनिया के पाँचवे सबसे धनी व्यक्ति का दर्ज़ा दिया है.

फोर्ब्स पत्रिका के ताज़ा अंक में ज़ारी दुनिया भर में रहने वाले चालीस सबसे ज़्यादा अमीर भारतीयों की सूची में 'स्टील किंग' लक्ष्मी मित्तल सबसे ऊपर हैं.

पत्रिका के अनुसार लक्ष्मी निवास मित्तल की कुल संपत्ती की क़ीमत 32 अरब डॉलर है.

मित्तल की कंपनी आर्सेलर-मित्तल दुनिया की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनी है.

इससे जुड़ी ख़बरें
मित्तल को ब्लेयर की 'मदद' पर बवाल
11 फ़रवरी, 2002 | पहला पन्ना
इस्पात मुग़ल लक्ष्मी मित्तल
17 फ़रवरी, 2002 | पहला पन्ना
मालदार एशियाइयों की सूची जारी
22 मार्च, 2005 | पहला पन्ना
घर खरीदा 560 करोड़ रुपये का
11 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना
मित्तल अभी भी सबसे अमीर एशियाई
10 अप्रैल, 2006 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>