|
यूरोप के मुक्त सीमा क्षेत्र का विस्तार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पूर्वी यूरोप में रहने वाले हज़ारों लोग खुशियां मना रहे हैं. खुशी की वजह उनके देशों की सीमाओं का एक होना है. यूरोप के मुक्त सीमा क्षेत्र का विस्तार करके इसमें नौ नए देशों को शामिल कर दिया गया है. इन देशों के लोग यूरोप में बिना पासपोर्ट के घूम-फिर सकते हैं. यूरोपीय यूनियन नें अब तक के सबसे बड़े पास्पोर्ट मुक्त क्षेत्र की घोषणा की जिसमें नौ नए देश शामिल किए गये हैं. यूरोपीय यूनियन में चेक रिपब्लिक, एस्तोनिया, हंगरी, लातविया, लिथुआनिया, माल्टा, पोलैंड, स्लोवाकिया और स्लोवेनिया नए पासपोर्ट मुक्त क्षेत्र में शामिल किए गए देश हैं. इस फ़ैसले का स्वागत करते हुए नागरिकों नें यूरोपीय यूनियन का राष्ट्रगान गाकर और आतिशबाज़ी के बीच जर्मनी और पोलैंड के बार्डर पर जश्न मनाया. जर्मन चान्सलर एंजेला मर्केल और पोलैंड के प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क भी शुक्रवार को ज़त्तउ शहर में इस समारोह में शामिल होंगे. यहां जर्मनी, पोलैंड और चेक रिपब्लिक की सीमाएं मिलती हैं. चेक के प्रधानमंत्री मिरेक टोपोलनेक और यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जोज़े मैनुएल बरोज़ो भी इसमें शिरकत करेंगे. गुरूवार को स्लोवाकिया के प्रधानंत्री राबर्ट फ़िको और आस्ट्रियन चांस्लर अल्फर्ड गुसेन्बर्ग ने सीमा पर लगे बैरियर काट देशों को सीमा से मुक्त किया. खुलती सीमाएं फ़िलहाल ये छूट ज़मीनी और समुद्री क्षेत्रों के लिए हैं लेकिन मार्च 2008 के आखिर तक हवाई क्षेत्र भी शामिल कर लिए जाएंगे. यूरोपियन आयोग का कहना है कि इस मुक्त सीमा क्षेत्र की सुरक्षा में एक बिलियन यूरो खर्च किए जाएंगे. आयोग के अध्यक्ष फ़िको ने कहा कि इस क्षेत्र के लोग बिना पासपोर्ट के एक से दूसरे देश घूम सकते हैं. उन्हे केवल अपने देश से जुड़े दस्तावेज़ साथ रखने होंगे. ग़ैरयूरोपीय देशों के लोगों को मुक्त सीमा क्षेत्र का वीज़ा दिया जाएगा जिसके ज़रिए वे इन देशों की यात्रा कर सकते हैं. 13 यूरोपीय यूनियन राज्य पहले से ही बाधा मुक्त समझौते से जुड़े हैं. इसमें नार्वे और आइसलैंड ग़ैर यूरोपीय यूनियन मुल्क हैं. | इससे जुड़ी ख़बरें यूरोप में एक मई को नया इतिहास बन रहा है30 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना उपनिवेशवाद से दोस्ती की डगर पर29 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना विस्तार के साथ मतभेद भी बढ़े हैं29 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना नए-पुराने सदस्यों की आशंकाएँ और चिताएँ28 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना यूरोपीय संघ का सफ़रनामा-127 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना यूरोपीय संघ का सफ़रनामा-227 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना यूरोपीय संघ का सफ़रनामा-327 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना यूरोपीय संघ का सफ़रनामा-427 अप्रैल, 2004 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||