|
'यात्रा के दौरान यौन संबंध नहीं बनाएँ' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
सिंगापुर एयरलाइन ने अपने नए ए-380 एयरबस विमान से यात्रा करने वाले लोगों से सार्वजनिक अपील की है कि वे उड़ान के दौरान 'सेक्स' से बाज आएँ. ए-380 की गिनती आलीशान विमानों की श्रेणी में होती है और इसके प्रथम श्रेणी में 12 सूइट हैं जिनमें डबल बेड लगे हुए हैं. सिंगापुर को एयरबस से इन विमानों की पहली खेप मिली है. सिंगापुर एयरलाइन का कहना है कि बिस्तर वाले सूइट साउंड प्रूफ़ नहीं हैं, इसलिए ऐसी गतिविधि नहीं होनी चाहिए जिनसे अन्य यात्रियों या चालक दल को परेशानी हो. एयरलाइन का कहना है कि ये सूइट पूरी तरह से बंद भी नहीं होते हैं. सिंगापुर एयरलाइन ने एक बयान जारी कर कहा है, "हम अपने ग्राहकों से चाहते हैं कि वे मानकों का पालन करें ताकि दूसरे ग्राहक और विमान चालकों को परेशानी न हो." ए-380 विमानों की पहली उड़ान 25 अक्तूबर से सिंगापुर और सिडनी के बीच शुरू हुई है. सिंगापुर एयरलाइन ने एयरबस को 19 ऐसे विमानों का ऑर्डर दिया है. इसके तहत पाँच और विमान उसे अगले साल मिलेंगे. | इससे जुड़ी ख़बरें एयरबस ए-380 ने पहली यात्री उड़ान भरी25 अक्तूबर, 2007 | पहला पन्ना बोइंग का ड्रीमलाइनर बचाएगा ईंधन 08 जुलाई, 2007 | कारोबार निजी इस्तेमाल के लिए एयरबस ए380 19 जून, 2007 | पहला पन्ना चार और ए-380 ख़रीदेगा एमिरेट्स07 मई, 2007 | कारोबार एयरबस चीन को 150 ए320 देगा26 अक्तूबर, 2006 | कारोबार इंडियन के बेड़े में नया सदस्य शामिल20 अक्तूबर, 2006 | कारोबार बूढ़े हो चुके विमानों का आख़िरी पड़ाव01 अक्तूबर, 2006 | विज्ञान विशाल एयरबस लंदन हवाईअड्डे पर18 मई, 2006 | कारोबार | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||