BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 24 अक्तूबर, 2007 को 03:23 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सू ची की रिहाई के लिए होंगे प्रदर्शन
ऑंग सान
छह महिला नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने ऑंग सान को रिहा किए जाने की माँग की है
बर्मा में लोकतंत्र समर्थक नेता ऑंग सान सू ची की रिहाई की माँग करते हुए प्रदर्शनकारी बुधवार को दुनिया भर में 12 शहरों में रैलियाँ करने जा रहे हैं.

ये प्रदर्शन विभिन्न देशों में स्थित चीन के दूतावासों के बाहर होंगे. रैलियाँ सिडनी, बैंकॉक, केप टाउन, वियना, बर्लिन, पेरिस, लंदन, डबलिन, न्यूयॉर्क, वॉशिंगटन, टोरंटो और ब्रासिलिया में होंगी.

इन रैलियों का आयोजन कर रहे लोकतंत्र समर्थक मानते हैं कि सू ची की रिहाई में चीन की अहम भूमिका हो सकती है क्योंकि चीन के बर्मा के सैन्य शासकों के साथ क़रीबी रिश्ते हैं.

हाल में बर्मा में लोकतंत्र के समर्थन में हुए प्रदर्शनों के बाद बर्मा के सैन्य शासकों ने सू ची के साथ बातचीत करने की पेशकश रखी थी.

लेकिन उन्होंने शर्त भी लगाई थी कि सू ची बर्मा के ख़िलाफ़ लगे प्रतिबंधों को दिया गया अपना समर्थन वापस लें.

नोबेल विजेताओं की अपील

ये लोग संयुक्त राष्ट्र पर भी दबाव बनाएँगे ताकि वह वहाँ पिछले महीने लोकतंत्र की माँग को लेकर प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ हुई हिंसक कार्रवाई के विरुद्ध क़दम उठाए.

उधर छह महिला नोबेल पुरस्कार विजेताओं ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की है कि ऑंग सान सू ची की रिहाई के लिए निर्णायक कदम उठाए.

बर्मा में प्रदर्शन
बर्मा में हाल में लोकतंत्र के पक्ष में प्रदर्शन हुए थे और प्रदर्शनकारियों के ख़िलाफ़ हिंसक कार्रवाई हुई थी

एक संयुक्त पत्र में नोबेल विजेता - डॉक्टर जोडी विलियम्स, शिरीन एबादी, वाँगारी माथाई, रिगोबर्टा मैंचू टुम, बैटी विलियम्स और माईरीड कोरिगन मैक्गव्यर ने संयुक्त राष्ट्र से ये अपील की है.

बीबीसी संवाददाता माइक वूलरिज का कहना है कि ये प्रदर्शन ऑंग सान सू ची के जेल में 12 साल पूरे होने के मौक़े पर हो रहे हैं.

वर्ष 1990 में हुए चुनावों में ऑंग सान सू ची की नेशनल लीग फ़ॉर डेमोक्रेसी ने चुनावों में स्पष्ट जीत हासिल की थी लेकिन बर्मा के सैन्य शासकों ने सत्ता उन्हें सौंपने से इनकार कर दिया.

गम्बारी और ऑंग सान सू चीबर्माः राह मुश्किल है
बर्मा पर अंतरराष्ट्रीय पहल के बावजूद वहाँ लोकतंत्र की राह आसान नहीं है.
बर्मा के सैनिकबर्मा से पलायन
चिन आदिवासी बर्मा से पलायन कर मिज़ोरम की सीमा में दाखिल हो रहे हैं.
बर्मा का गहराता संकट
बर्मा के संकट पर भारत की भूमिका को लेकर एक विस्तृत विवेचना.
बौद्ध भिक्षु (फ़ाइल फ़ोटो)बौद्ध छात्र के अनुभव
बौद्ध भिक्षुओं के आंदोलन के दौरान एक मठ में रह रहे एक छात्र के अनुभव...
इससे जुड़ी ख़बरें
जापान ने भी बर्मा पर दबाव बढ़ाया
16 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
अमरीकी दूत बर्मा सरकार से बात करेंगी
05 अक्तूबर, 2007 | भारत और पड़ोस
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>