|
परमाणु हथियारों में लापरवाही की 'सज़ा' | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
परमाणु हथियारों से लैस मिसाइलों वाले बम वर्षक विमानों को एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में की गई लापरवाही के आरोप में अमरीकी वायु सेना के कई अधिकारियों को निलंबित कर दिया गया है. वायु सेना ने अमरीका में बमवर्षक विमानों में परमाणु हथियारों को अमरीका भर में उड़ाए जाने की घटना को उनके रख रखाव की प्रक्रिया में कमी बताया है. इस बात पर भी चिंता व्यक्त की गई है कि विमानों से परमाणु हथियारों को लाने-ले जाने की जानकारी किसी को नही हुई थी. यह घटना अगस्त महीने की है. घटना की जाँच के बाद ज़िम्मेदार कई वरिष्ठ अधिकारियों को निकाल दिया गया है. छह सप्ताह तक चली जाँच के बाद कई वरिष्ठ अधिकारियों को पद से हटा दिया गया क्योंकि उन्होंने जो भी ग़लतियाँ कीं, उसका नतीजा एक बहुत ही भयावह दुर्घटना के रूप में सामने आ सकता था. ग़लती शुरुआती ग़लती हुई इस साल 29 अगस्त को उत्तरी डकोटा के मिनोट वायु सेना ठिकाने पर. वहाँ वायुसैनिक यह देखना भूल गए कि जो छह क्रूज़ मिसाइलें उन्होंने बी-52 बम वर्षक विमान पर लादी थीं वे हमला करने में सक्षम परमाणु हथियारों से लैस थीं.
इसके बाद यह विमान मिसाइलों के साथ लुइज़ियाना प्रांत में बार्क्सडेल वायु सेना ठिकाने पर पहुँचा और इस दौरान उसने लगभग 1900 किलोमीटर की यात्रा तय की. बार्क्सडेल में ही जाकर इस बात पर ध्यान गया कि मिसाइलें परमाणु हथियारों से लैस हैं. इस घटना की जाँच के नतीजों की जानकारी देते हुए एक संवाददाता सम्मेलन में वायु सेना अधिकारियों ने कहा कि ये घटना प्रक्रिया का ठीक ढंग से पालन नहीं करने का नतीजा थी. वायु सेना के उपाध्यक्ष रिचर्ड न्यूटन कहते हैं, "वायुसैनिकों ने उड़ान भरने से पहले औपचारिक प्रक्रियाओं का पालन नहीं किया. यह ध्यान नहीं दिया गया कि वही हथियार विमान में लादे जा रहे हैं जो लादे जाने चाहिए या कोई और. ये घटना ऐसी कई ग़लतियों की वजह से घटी." संवाददाताओं का कहना है कि परमाणु हथियारों के रखरखाव की प्रक्रिया में यह कई दशकों में हुई सबसे भयानक ग़लती है. अमरीकी वायु सेना ने इसे एक अस्वीकार्य ग़लती बताया है मगर कहा कि वायु सेना की प्रक्रिया में कोई ख़ामी नहीं है अगर ग़लती कहीं हुई है तो वो है उन प्रक्रियाओं का ठीक ढंग से पालन नहीं करने की. | इससे जुड़ी ख़बरें फ़ुकेत में विमान दुर्घटना, 87 की मौत16 सितंबर, 2007 | पहला पन्ना मिसाइल लांचर के बदले डिज़ाइनर जूते!19 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना खरगोशों ने बंद कराया हवाईअड्डा17 जून, 2007 | पहला पन्ना भारत ने इंडोनेशिया के आरोप ख़ारिज किए13 अप्रैल, 2007 | पहला पन्ना पीआईए के विमानों पर लगा प्रतिबंध06 मार्च, 2007 | पहला पन्ना सीआईए उड़ानों पर रिपोर्ट मंज़ूर14 फ़रवरी, 2007 | पहला पन्ना विमानों में रेडियोधर्मी पदार्थ के अंश29 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||