BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 14 फ़रवरी, 2007 को 14:02 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
सीआईए उड़ानों पर रिपोर्ट मंज़ूर
सीआईए का कथित विमान
यूरोपीय संसद ने अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए की गुप्त उड़ानों के बारे में रिपोर्ट को मंज़ूरी दे दी है और उन सदस्य देशों की निंदा की गई है जिन्होंने सीआईए के विमानों को अपने यहाँ उतरने और वहाँ से उड़ान भरने की गतिविधियों पर अपनी आँखें बंद कर ली थीं.

यूरोपीय सांसदों ने कहा है कि ब्रिटेन, जर्मनी और इटली ऐसे 14 यूरोपीय देशों में शामिल हैं जिन्होंने आतंकवादी गतिविधियों में शामिल होने के संदिग्धों को लाने-ले जाने में अमरीकी ख़ुफ़िया एजेंसी की मदद की.

यूरोपीय संघ की रिपोर्ट में कहा गया है कि अमरीका ने क़रीब 1200 ऐसी विमान उड़ानें चलाईं जिनमें संदिग्धों को ऐसे देशों में ले जाया गया जहाँ उन्हें प्रताड़िता किया जा सकता था.

यूरोपीय संसद ने इस रिपोर्ट को स्वीकार करने के लिए मतदान किया है और ऐसे देशों की निंदा की गई है जिन्होंने इस गतिविधि को या तो इजाज़त दी या फिर इसकी तरफ़ से नज़रें फेर लीं.

रिपोर्ट को काफ़ी बड़े बहुमत से स्वीकार किया गया और इसके पक्ष में 382 और विरोध में 256 मत पड़े, जबकि 74 सांसदों ने मतदान में हिस्सा नहीं लिया.

यह रिपोर्ट एक विशेष संसदीय समिति की जाँच पर आधारित है जिसमें यूरोपीय सुरक्षा सेवाओं के स्तर पर कार्यकुशलता के अभाव पर ख़ास ध्यान दिलाया गया है.

इस दस्तावेज़ को तैयार करने वाले इटली के समाजवादी नेता गियोवन्नी फावा का कहना था, "यह एक ऐसी रिपोर्ट है जो तथ्यात्मक स्थिति की तरफ़ ध्यान दिलाती है. हमें जागरूक होना होगा कि जो पाँच साल से हो रहा था, वह फिर से ना हो."

संसद ने यह भी आहवान किया कि इस पूरे मामले की स्वतंत्र रूप से जाँच कराए जाने पर विचार किया जाना चाहिए.

इससे जुड़ी ख़बरें
सीआईए के 'अपहरण' मामले में वारंट
31 जनवरी, 2007 | पहला पन्ना
यूरोपीय देशों को पता था: मार्टी
24 जनवरी, 2006 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>