|
विमानों में रेडियोधर्मी पदार्थ के अंश | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूसी जासूस लित्विनेंको के मृत पाए जाने के बाद चल रही जाँच में ब्रिटेन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर दो विमानों में रेडियोधर्मी पदार्थ के अंश पाए गए हैं. रूसी ख़ुफ़िया एजेंसी केजीबी के पूर्व एजेंट लित्विनेंको की जहरीले रेडियोधर्मी पदार्थ के विकिरण से हुई मृत्यु के बाद तीन विमानों की जाँच की जा रही है. ब्रिटिश एअरवेज के इन दो विमानों के अलावा तीसरा विमान रूस में है. ब्रिटिश एअरवेज अब एहतियाती तौर पर उन 33 हज़ार यात्रियों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है जिन्होंने 221 यूरोपीय विमानों से यात्रा की है. इनमें लंदन-रूस रूट पर चलने वाले विमानों के यात्री भी शामिल हैं. इन विमानों से यात्रा कर चुके लोगों के लिए हेल्पलाइन शुरू किया गया है. हालाँकि एअरलाइन कंपनी का कहना है कि उसे मिली सलाह के अनुसार लोगों के स्वास्थ्य पर किसी तरह के ख़तरे की आशंका काफी कम है. जाँच ब्रिटिश एअरवेज के बोईंग 767 विमानों में रेडियोधर्मी पदार्थों कब आए इसकी पुष्टि कंपनी नहीं कर सकी है लेकिन फोरेंसिक विशेषज्ञों का कहना है कि यह अक्तूबर के अंत में हुआ होगा. बीबीसी के रिजर्ड गाल्पिन का कहना है कि जो भी व्यक्ति लित्विनेंको के संपर्क में आय़ा होगा उससे रेडियोधर्मिता फैली होगी. पिछले हफ़्ते लंदन में मौत के बाद लित्विनेंको के शरीर में रेडियोधर्मी पदार्थ पोलोनियम-210 की मात्रा पाई गई थी. एक नवंबर को लित्विनेंको ने जिन जगहों की यात्रा की उनमें से कुछ जगहों पर पोलोनियम का विकिरण पाया गया है. जिन विमानों में रेडियोधर्मिता पाई गई है उनका परिचालन अगले आदेश तक के लिए नहीं होगा. | इससे जुड़ी ख़बरें दो नए जगहों पर विकिरण का पता चला27 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना पूर्व रूसी जासूस की मौत की जाँच जारी25 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना लित्विनेन्को की मौत:जाँच नई दिशा में24 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना पूर्व रूसी जासूस की अस्पताल की मौत24 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना पूर्व जासूस को 'ज़हर देने' की जाँच19 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||