|
दो नए जगहों पर विकिरण का पता चला | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
रूसी जासूस एलेक्ज़ेंडर लित्विनेन्को की रहस्यमय मौत की जाँच कर रही ब्रितानी पुलिस को दो नए जगहों पर विकिरण का पता चला है. पुलिस का कहना है कि ग्रोसवेनर स्ट्रीट और पश्चिमी लंदन के डाउन स्ट्रीट के एक दफ़्तर से पोलोनियम-210 के विकिरण का पता लगा है. लंदन के एक होटल और बार से पहले ही विकिरण का पता लग चुका है. लित्विनेन्को एक नवंबर को इस बार में गए थे. विकिरण वाले जगहों पर उपस्थित तीन लोगों का रेडियोलॉजिकल टेस्ट किया जा रहा है. ग़ौरतलब है कि रूसी ख़ुफ़िया एजेंसी केजीबी के लिए काम करने वाले 43 वर्षीय लित्विनेन्को गुरुवार को मृत पाए गए थे. उनके शरीर में पोलोनियम-210 की मात्रा पाई गई है. आपात बयान ब्रिटेन के गृह मंत्री जॉन रीड ने कहा है कि रूस से इस मामले की जाँच में सहयोग करने को कहा गया है. ब्रितानी संसद में रीड ने कहा कि रूसी राजदूत को भी पिछले हफ़्ते विदेश मंत्रालय बुलाया गया था. रीड ने सोमवार को 'कोबरा' कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया. इसका गठन विकिरण से संभावित जोखिम की समीक्षा के लिए किया गया है. | इससे जुड़ी ख़बरें पूर्व रूसी जासूस की मौत की जाँच जारी25 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना लित्विनेन्को की मौत:जाँच नई दिशा में24 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना पूर्व रूसी जासूस की अस्पताल की मौत24 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना मुस्लिम क्षेत्रों में रेडियोधर्मिता की जाँच24 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||