|
फ़ुकेत में विमान दुर्घटना, 87 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
थाईलैंड के पर्यटक स्थल फ़ुकेत में उतरते समय एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस दुर्घटना में कम से कम 87 लोग मारे गए हैं और कई घायल हैं. अधिकारियों का कहना है कि 40 लोगों को अस्तपाल में भर्ती कराया गया है. अधिकारियों के मुताबिक़ विमान में क़रीब 130 लोग सवार थे जिनमें बड़ी संख्या में विदेशी थे. जिस समय विमान हवाई अड्डे पर उतर रहा था, उस समय वहाँ भारी बारिश हो रही थी और तेज़ हवा चल रही थी. मारे गए लोगों की संख्या के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है लेकिन कुछ लोगों के बचने के बारे में भी रिपोर्ट मिल रही है. ये विमान वन-टू-गो एयरलाइंस का था. राहत कार्य फ़्लाइट ओजी 269 विमान थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से फ़ुकेत आ रहा था. हवाई अड्डे पर राहत और बचाव कार्य ज़ोर-शोर से चल रहा है. घायलों के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम पहुँच गई है. राहतकर्मियों का कहना है कि विमान में आग लग गई है. नागरिक उड्डयन अधिकारी चियासक अंगकौवॉन ने बताया, "विमान को हवाई अड्डे पर उतरने के लिए हरी झंडी मिल गई थी लेकिन हो सकता है कि ख़राब मौसम के कारण पायलट को रन-वे दिखाई नहीं दिया." विमान उतरते समय रन-वे से टकरा गया और विमान के दो टुकड़े हो गए. | इससे जुड़ी ख़बरें ब्राज़ील में विमान दुर्घटना में '200 मरे'18 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना विमान दुर्घटना की जाँच शुरू18 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना ब्राज़ील में विमान दुर्घटना का वीडियो18 जुलाई, 2007 | पहला पन्ना मिस्र में विमान दुर्घटना, नौ की मौत06 मई, 2007 | पहला पन्ना कीनियाई विमान कैमरून में दुर्घटनाग्रस्त05 मई, 2007 | पहला पन्ना इंडोनेशिया में विमान दुर्घटना की जाँच शुरू07 मार्च, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||