|
विमान दुर्घटना की जाँच शुरू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्राज़ील के साओ पाउलो विमानतल पर उतरते समय एक यात्री विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जाँच शुरू हो गई है. इसमें 200 लोग मारे गए. ब्राज़ील के राष्ट्रपति लूला ड सिल्वा ने इस दुर्घटना की पूर्ण जाँच के आदेश दिए हैं. ऐसा माना जा रहा है कि रनवे गीला होने के कारण विमान फिसल गया और इंधन डिपो से जा टकराया. इसके बाद विमान में भीषण आग लग गई. एयरलाइन कंपनी टैम के सीईओ मार्को बोलोग्ना ने पत्रकारों को बताया कि बचाव दल का यह मानना है कि विमान पर सवार सभी 186 लोग मारे गए. डिपो परिसर में मौजूद कम से कम तीन अन्य लोग भी हादसे के शिकार हो गए. अधिकारियों का कहना है कि मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है. यह विमान ब्राज़ीली एयरलाइन टैम का था जो पोर्तो एलेग्रे शहर से उड़ान भड़ कर साओ पाउलो के काँगोनहास हवाई अड्डे पर उतर रहा था. जब विमान उतरा उससे पहले दो घंटे पहले से वहाँ ज़ोरदार बारिश हो रही थी. विस्फोट विमान स्थानीय समय के अनुसार शाम साढ़े छह बजे विमानतल पर उतरा था. लगातार बारिश की वजह से साओ पाउलो का मौसम ख़राब था. विमान रनवे से फिसला और विमानतल के बाहर से गुज़रने वाली मुख्य सड़क को पार करता हूआ रिहायशी इलाक़े में जा घुसा. वहाँ विमान एक माल गोदाम से टकराया जो विमान कंपनी टैम का ही था. इस गोदाम में अन्य सामान के अलावा कुछ ईंधन तेल भी रखा हुआ था. ब्राज़ील के टेलीविज़न पर दिखाई जा रही तस्वीरों से पता चलता है कि वहाँ भयानक आग लग गई थी. दुर्घटना के तुरंत बाद वहाँ बड़ी संख्या में राहत कर्मी पहुँच गए थे. एक प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि जैसे ही विमान गोदाम से टकराया वहाँ विस्फोट हुआ था. समाचार एजेंसी एपी को उन्होंने बताया, "मैंने एक ज़ोरदार धमाके की आवाज़ सुनी और फिर इसके बाद लगा जैसे मेरे पैरों के नीचे धरती हिल गई." "मैंने देखा कि आग का एक बड़ा गोला आसमान की तरफ़ उठा और फिर हवा में मिट्टी के तेल और सल्फ़र की तेज़ गंध थी." साओ पाउलो मुर्दाघर के एक डॉक्टर ने बताया कि वहाँ 30 बुरी तरह से जले हुए शव लाए गए हैं. राज्य की प्रवक्ता जोस सेरा का कहना है, "बताया गया है कि आग लगने के बाद विमान के भीतर का तापमान 1000 डिग्री सेंटीग्रेड तक पहुँच गया था. ऐसे में उसके भीतर किसी के ज़िंदा बचने की संभावना नज़र नहीं आती." राष्ट्रपति लुइज़ इनासियो लूला ने मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. सुरक्षा की चिंता
काँगोनहास विमानतल ब्राज़ील का सबसे व्यस्त हवाई अड्डा है. यहाँ से दक्षिण अमरीका और ब्राज़ील के दूसरे शहरों के लिए उड़ानें जाती हैं. वहाँ सोमवार को भी इसी विमानतल पर एक विमान रनवे पर फिसला था और घास के मैदान पर जाकर रुका था. उस हादसे में किसी की जान नहीं गई थी. इससे पहले पिछले साल अक्तूबर में काँगोनहास विमानतल पर ही एक विमान फिसल गया था. उस समय भी कोई हताहत नहीं हुआ था. इसके बाद फ़रवरी में एक न्यायाधीश ने सुरक्षा की चिंताओं के चलते ब्राज़ील के इस सबसे व्यस्त हवाई अड्डे पर विमान की आवाजाही पर थोड़े समय के लिए रोक लगा दी थी. पायलटों ने शिकायत की थी कि विमानतल का पानी रनवे पर जमा हो रहा था जिसके कारण उतरते समय विमान को नियंत्रित कर पाना कठिन प्रतीत हो रहा है. हालांकि हाल के महीनों में रनवे को नया बना दिया गया था. पिछले साल हुए एक भीषण हादसे के बाद से ब्राज़ील में विमानों की सुरक्षा की चिंता बढ़ी है. उस समय एक यात्री विमान एक निजी जेट विमान से अमेज़न के ऊपर टकरा गया था और इसमें 154 लोग मारे गए थे. वह ब्राज़ील के इतिहास की सबसे ब़डी विमान दुर्घटना थी. | इससे जुड़ी ख़बरें मुशर्रफ़ के विमान पर हमले का खंडन06 जुलाई, 2007 | भारत और पड़ोस दुर्घटनाग्रस्त विमान में सभी 'मारे गए'07 मई, 2007 | पहला पन्ना मिस्र में विमान दुर्घटना, नौ की मौत06 मई, 2007 | पहला पन्ना कीनियाई विमान कैमरून में दुर्घटनाग्रस्त05 मई, 2007 | पहला पन्ना अगर विमान सड़क पर फंस जाए तो...04 मई, 2007 | भारत और पड़ोस 'कनिष्क में धमाके की चेतावनी मिली थी'01 मई, 2007 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||