|
मुशर्रफ़ के विमान पर हमले का खंडन | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के अधिकारियों ने इन ख़बरों को ग़लत बताया है कि रावलपिंडी में राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के विमान पर रॉकेट हमला हुआ था. पाकिस्तान के कई प्राइवेट टीवी चैनलों ने ऐसी ख़बर दी थी कि शुक्रवार की सुबह सैनिक हवाई अड्डे से उड़ान भरने के बाद मुशर्रफ़ के विमान पर रॉकेट दाग़ा गया था. पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता ने कहा कि राष्ट्रपति सुरक्षित तरीक़े से तुरबत पहुँचे जहाँ उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाक़ात की. प्रवक्ता ने कहा, "राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के निजी विमान पर कोई फ़ायरिंग नहीं हुई और वे सुरक्षित बलूचिस्तान पहुँच गए हैं." स्थानीय लोगों ने गोलीबारी की आवाज़ सुनाई देने की बात कही थी. बीबीसी के संवाददाता मज़हर ज़ैदी का कहना है कि स्थानीय अधिकारियों ने एक इमारत की छत पर से एक एंटी एयरक्राफ्ट गन और एक मशीनगन बरामद की है. जिस मकान की छत पर विमान को मार गिराने के लिए बंदूक़ लगाई गई थी, उसके मालिक को हिरासत में ले लिया गया है. पहले भी राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के ऊपर कई बार जानलेवा हमले हो चुके हैं जिनमें वे बाल-बाल बचे हैं. वर्ष 2003 के दिसंबर महीने में ही परवेज़ मुशर्रफ़ को मारने की दो नाकाम कोशिशें हुई थीं. 14 दिसंबर को रावलपिंडी में राष्ट्रपति मुशर्रफ़ के काफ़िले के एक पुल से गुज़रने के कुछ सेकेंड बाद ज़बरदस्त धमाका हुआ था और पुल ध्वस्त हो गया था लेकिन किसी की जान नहीं गई थी. इसके 11 दिन बाद एक अन्य हमले में भी राष्ट्रपति मुशर्रफ़ को निशाना बनाया गया. यह हमला भी रावलपिंडी में ही हुआ जब दो आत्मघाती हमलावरों ने विस्फोटकों से भरी गाड़ी टकराकर मुशर्रफ़ के काफ़िले पर हमला किया. इस आत्मघाती हमले में दो हमलावरों सहित 17 लोग मारे गए थे लेकिन राष्ट्रपति मुशर्रफ़ की गाड़ी धमाका होने तक आगे निकल चुकी थी. जाँच के बाद राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा था कि उन पर हुए हमलों में ओसामा बिन लादेन के अल क़ायदा नेटवर्क का हाथ था. |
इससे जुड़ी ख़बरें हथियारों की होड़ की चिंता-कितनी जायज़?26 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'पाकिस्तान परमाणु रिएक्टर बना रहा है'24 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस हत्या तो हुई नहीं, पर जेल हो गई...26 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुशर्रफ़ की पेशकश से संतुष्ट नहीं भारत21 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'वार्ता में रुकावट आतंकवादियों की जीत'20 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस 'विस्फोटों का संबंधों पर असर पड़ा है'18 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||