|
'वार्ता में रुकावट आतंकवादियों की जीत' | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
पाकिस्तान के राष्ट्रपति परवेज़ मुशर्रफ़ ने कहा है कि 'भारत-पाकिस्तान शांति वार्ता की प्रक्रिया को स्थगित करना या रोकना आतंकवादियों की फ़तह होगी.' उन्होंने कहा कि 'आतंकवादी' यही चाहते हैं और पाकिस्तान को यक़ीन है कि भारत सरकार नहीं चाहेगी कि जीत 'आतंकवादियों' की हो. टीवी पर पाकिस्तानी जनता को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने हाल में हुए मुंबई बम धमाकों की निंदा करते हुए कहा कि इस बारे में भारत सरकार का रवैया अफ़सोसनाक था. राष्ट्रपति मुशर्रफ़ का कहना था, "ऐसी परिस्थितियों में एक-दूसरे को दोष देना, मेरे विचार में, हार मान लेने का संकेत है. हमें सब्र से काम लेना चाहिए और ऐसी टिप्पणियाँ नहीं करनी चाहिए जिनका प्रमाण न हो." उनका कहना था, "मैं भारत सरकार को भरोसा दिलाता हूँ कि पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों की पहचान कर रहा है. भारत सरकार हमें सबूत दे और जो कोई भी इस दर्दनाक घटना के लिए ज़िम्मेदार है, हम उसे पकड़ने के लिए आपका साथ देंगे." मुंबई की जनता को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति मुशर्रफ़ ने कहा,"अनेक निर्दोष लोगों के मारे जाने पर हमें अफ़सोस है. पाकिस्तान की जनता और सरकार इस घड़ी में आपके साथ है. हमारा विश्वास कीजिए, पाकिस्तान भी आतंकवाद का शिकार है और इस लड़ाई में हम आपके साथ हैं." अफ़ग़ानिस्तान और भारत के संदर्भ में उन्होंने कहा कि पाकिस्तान समेत ये सभी देश 'आतंकवाद के ख़िलाफ़' गठबंधन में साथी हैं और उन्हें एक दूसरे के ख़िलाफ़ दोषारोपण नहीं करना चाहिए. उनका कहना था कि पाकिस्तान भी उस पर लगाए जा रहे आरोपों का सख़्ती से जवाब दे सकता है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में अफ़ग़ानिस्तान सीमा से होने वाला दख़ल बंद होना चाहिए. मध्य पूर्व पर बोलते हुए उन्होंने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से अपील की कि लेबनान में बढ़ रही हिंसा को रोकने के प्रयास होने चाहिए और बातचीत के ज़रिए इस संकट का हल निकाला जाना चाहिए. उन्होंने ये भी अपील की कि इस संकट के मूल कारण - फ़लस्तीन की समस्या - का हल खोजने के प्रयास होने चाहिए. |
इससे जुड़ी ख़बरें कलाम के नेतृत्व में मृतकों को श्रद्धांजलि18 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस राष्ट्रपति श्रद्धांजलि सभा का नेतृत्व करेंगे17 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस कसूरी के इंटरव्यू पर हुआ विवाद12 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस धमाके कायरतापूर्ण कोशिश:मनमोहन11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस खुफिया तंत्र की विफलता: विशेषज्ञ11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस मुंबई में सात धमाके, 170 मौतें11 जुलाई, 2006 | भारत और पड़ोस | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||