|
इंडोनेशिया में विमान दुर्घटना की जाँच शुरू | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडोनेशिया में बुधवार को हुई एक यात्री विमान दुर्घटना की जाँच शुरू हो गई है. इस दुर्घटना में 22 लोगों की मौत हो गई थी. बुधवार को इंडोनेशिया में जावा के योग्यकर्ता शहर के हवाई अड्डे पर देश की सरकारी विमान सेवा गरुड़ का एक यात्री विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. अब इस विमान हादसे की जाँच के आदेश दे दिए गए हैं और जाँच अधिकारी योग्यकर्ता पहुँच गए हैं. राजधानी जकार्ता से योग्यकर्ता शहर की उड़ान भरने वाला बोइंग-737 विमान योग्यकर्ता शहर के हवाई अड्डे पर उतर रहा था जब उसमें धमाका हुआ और फिर आग लग गई. विमान में 140 यात्री सवार थे और टीवी पर जारी तस्वीरों में आग के कारण धुंए में घिरे, बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए विमान को दिखाया गया. विमान में फँसे यात्रियों को बचाने के लिए काफ़ी समय तक राहत कार्य जारी रहे और दमकल कर्मचारियों ने काफ़ी मुश्किलों के बाद आग बुझाई. कई लोग बच निकलने में कामयाब हो गए और उनका स्थानीय अस्पतालों में इलाज किया जा रहा है. इस हादसे में बचने वाले एक व्यक्ति मोहम्मद दिम्याती ने स्थानीय टीवी चैनल को बताया कि हवाई पट्टी से आगे चले निकल जाने से पहले विमान बुरी तरह डगमगाया और एक धमाके की आवाज़ भी सुनाई दी. उनका मानना था कि कई यात्री विमान में ही फँसे रह गए. एक अन्य प्रत्यक्षदर्शी का कहना था विमान बुरी तरह जल गया. महत्वपूर्ण है कि इस साल जनवरी में ही इंडोनेशिया में एक विमान लापता हो गया था. उसमें चालक दल और यात्रियों समेत 102 लोग सवार थे. | इससे जुड़ी ख़बरें भूकंप का आँखों देखा हाल27 मई, 2006 | पहला पन्ना खुले आसमान के नीचे रात बिताने को मजबूर हैं लोग28 मई, 2006 | पहला पन्ना राहत कार्य बड़ी चुनौती-संयुक्त राष्ट्र29 मई, 2006 | पहला पन्ना इंडोनेशिया सूनामी में 200 से अधिक मौतें17 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना इंडोनेशिया में सूनामी, 300 से ज़्यादा मरे18 जुलाई, 2006 | पहला पन्ना जापान में सूनामी की हल्की लहरें15 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||