BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 27 मई, 2006 को 10:14 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
भूकंप का आँखों देखा हाल

इंडोनेशिया में भूकंप
इंडोनेशिया समयानुसार सुबह पाँच बजकर 55 मिनट का वक़्त था, मैं अपने घर पर ही था कि ज़बरदस्त भूकंप आया.

भूकंप इतना ज़बरदस्त था मैं खड़ा नहीं हो पा रहा था.

मैं अपने परिवारवालों को घर से बाहर लाने के लिए भागा. ऐसा लग रहा था कि पूरा घर हमारे ऊपर गिर जाएगा.

मैं अपने पड़ोसियों की चीख पुखार सुन सकता था. सुरक्षित बाहर आने के एक मिनट बाद तक भी झटके महसूस किए जा सकते थे.

मैं योगजकार्ता में रहता हूँ. यहाँ पास ही में माउंट मेरापी ज्वालामुखी है जिसमें कई दिनों से हलचल हो रही है और लावा निकल रहा है.

मेरे दिमाग़ में पहली बात यही आई कि शायद ज्वालामुखी में बड़ा विस्फोट हुआ है. लेकिन ऐसा नहीं था.

विशेषज्ञों का कहना है कि इस भूकंप का ज्वालामुखी से कोई लेना देना नहीं है. लेकिन भूकंप के चलते ज्वालामुखी में कई बिंदु खुल गए हैं जहाँ से गर्म गैस और राख निकल रही है. भूकंप आने के बाद लोगों ने ज्वालामुखी से गैस निकलते देखी.

लोग काफ़ी डरे हुए हैं और घर वापस नहीं जा रहे. लोगों ने सड़कों के किनारे दरियाँ बिछा रखी हैं और वहीँ सो रहे हैं.

योगजकार्ता के दक्षिण में सबसे ज़्यादा नुकसान हुआ है- हिंद महासागर की ओर जहाँ माना जा रहा है कि भूकंप का केंद्र है.

कई लोगों का इलाज सड़क किनारे ही किया जा रहा है. घायलों की संख्या इतनी ज़्यादा है कि उनका इलाज अस्पतालों के पार्किंग वाले इलाक़े में ही रखकर किया जा रहा है.

गुजरात में भूकंपदुनिया के बड़े भूकंप
भूकंप ने हज़ारों लोगों की जानें ली हैं. दुनिया के बड़े भूकंपों का लेखा-जोखा.
भूकंपक्यों आते हैं भूकंप
अब तक हज़ारों लोगों की जान लेनेवाले भूकंप आखिर क्यों आते हैं.
इससे जुड़ी ख़बरें
इंडोनेशिया में भूकंप के झटके
19 नवंबर, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>