|
इंडोनेशिया में भूकंप के झटके | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. ये झटके सुमात्रा द्वीप से 255 किलोमीटर दूर महसूस किए गए. किसी के हताहत होने या किसी नुक़सान की ख़बर नहीं मिली है. भूकंप के बाद सूनामी की चेतावनी नहीं दी गई है. अमरीकी भूवैज्ञानिक सर्वे के मुताबिक़ भूकंप की तीव्रता 6.5 थी और ये 30 किलोमीटर की गहराई तक महसूस किए गए. अमरीकी पेसिफ़िक सूनामी चेतावनी केंद्र का कहना है कि इतनी तीव्रता वाले भूकंप से स्थानीय स्तर पर सूनामी आ सकती है. इंडोनेशियाई अधिकारियों के मुताबिक़ भूकंप का केंद्र सिनाबंग से 63 किलोमीटर दूर समुद्र में था. सुमात्रा की राजधानी मीदान के एक स्थानीय पत्रकार ने एएफ़पी को बताया कि झटके बेहद कम देर के लिए महसूस किए गए और कहीं अफ़रातफ़री नहीं मची. पिछले साल दिसंबर में इसी इलाक़े में आई सूनामी के बाद 13 देशों में कम से कम दो लाख लोगों की मौत हुई थी. सबसे ज़्यादा नुक़सान इंडोनेशिया को झेलना पड़ा था. इससे पहले इसी हफ़्ते इंडोनेशिया ने सूनामी चेतावनी प्रणाली का शुरूआती चरण चालू किया. | इससे जुड़ी ख़बरें पाकिस्तान को उम्मीद से ज़्यादा राशि19 नवंबर, 2005 | भारत और पड़ोस स्थिति सूनामी से भी बदतर: संयुक्त राष्ट्र20 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना सूनामी पीड़ितों की याद में आयोजन26 जून, 2005 | पहला पन्ना जापान में भूकंप, 40 लोग घायल16 अगस्त, 2005 | पहला पन्ना सूनामी चेतावनी प्रणाली पर काम तेज़26 जून, 2005 | पहला पन्ना दुनिया का मानचित्र बदला सूनामी ने11 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना 'बच्चों को संभालना सर्वोच्च प्राथमिकता'05 जनवरी, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||