BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शनिवार, 22 सितंबर, 2007 को 11:20 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
टीवी पर नज़र आए फ़िदेल कास्त्रो
कास्त्रो
फ़िदेल कास्त्रो इससे पहले 5 जून को टीवी इंटरव्यू देते नज़र आए थे
बीमार चल रहे क्यूबा के नेता फ़िदेल कास्त्रो तीन महीने में पहली बार टीवी पर साक्षात्कार देते हुए नज़र आए हैं. इससे उनके गंभीर रूप से बीमार होने या उनकी मौत हो जाने संबंधी अटकलों पर विराम लग गया है.

81 वर्षीय कास्त्रो पिछले साल जुलाई में आँत के ऑपरेशन के बाद से सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए हैं. इसके अलावा 5 जून के बाद से न तो उनकी कोई आधिकारिक तस्वीर जारी हुई थी और न ही वीडियो फ़ुटेज.

टेलीविज़न पर प्रसारित ताज़ा वीडियो में कास्त्रो धीरे-धीरे और काफ़ी रुक-रुक कर डॉलर के मुकाबले यूरो की मज़बूती समेत कई मुद्दों पर बोलते नज़र आए हैं.

वे कहते हैं, ''कल यूरो 1.41 डॉलर के बराबर था और तेल की क़ीमत 84 डॉलर प्रति बैरल हो गई.''

उन्होंने अमरीकी फ़ेडरल रिजर्व के पूर्व चेयरमैन एलन ग्रीनस्पैन की एक किताब भी दिखाई जो इसी सप्ताह प्रकाशित हुई है.

इससे ये तो पता चलता है कि दुनिया में क्या हो रहा है उन्हें इसकी पूरी जानकारी है, इससे ये भी ज़ाहिर होता है कि साक्षात्कार हाल-फ़िलहाल में रिकॉर्ड किया गया है.

घटनाक्रम पर नज़र

कास्त्रो का पूरा साक्षात्कार अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम, दुनिया की अर्थव्यवस्था के सामने चुनौतियों और अमरीका की निंदा पर केंद्रित उनके एक प्रकाशित लेख पर आधारित था.

उन्होंने स्वास्थ्य से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया और कहा, '' मैं अभी भी ज़िंदा हूँ. अगर वे कहते हैं कि मैं मरने वाला हूँ या मर चुका हूँ, तो अपनी मौत के बारे में तो कोई नहीं बता सकता.''

हवाना में बीबीसी के संवाददाता का कहना है कि साक्षात्कार के दौरान फ़िदेल कास्त्रो ने जो कुछ भी कहा, उससे ज़्यादा अहम यह है कि वो सामने आए.

इससे पहले शुक्रवार को वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज़ ने कहा, ''कास्त्रो का खून कई बार बदला गया है लेकिन वे 100 साल और जीवित रह सकते हैं.''

उन्होंने कहा कि उनका पूरा खून बदला जा चुका है इसके बावजूद वे ज़िंदा हैं क्योंकि वे फ़िदेल हैं.

क्यूबा के अधिकारी हमेशा कहते रहे हैं कि कास्त्रो की सेहत में तेज़ी से सुधार हो रहा है.

वे लगातार अख़बार में लेख भी लिख रहे हैं लेकिन कोई ताज़ा तस्वीर न होने की वजह से उनकी सेहत के बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं.

13 अगस्त को उनके जन्मदिन के मौक़े पर सामने न आने से अटकलबाज़ी और बढ़ गई थी.

इससे जुड़ी ख़बरें
फिदेल कास्त्रो-आधी सदी का शासक
02 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना
वियतनामी जीत की तीसवीं वर्षगाँठ
30 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>