|
टीवी पर नज़र आए फ़िदेल कास्त्रो | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
बीमार चल रहे क्यूबा के नेता फ़िदेल कास्त्रो तीन महीने में पहली बार टीवी पर साक्षात्कार देते हुए नज़र आए हैं. इससे उनके गंभीर रूप से बीमार होने या उनकी मौत हो जाने संबंधी अटकलों पर विराम लग गया है. 81 वर्षीय कास्त्रो पिछले साल जुलाई में आँत के ऑपरेशन के बाद से सार्वजनिक रूप से सामने नहीं आए हैं. इसके अलावा 5 जून के बाद से न तो उनकी कोई आधिकारिक तस्वीर जारी हुई थी और न ही वीडियो फ़ुटेज. टेलीविज़न पर प्रसारित ताज़ा वीडियो में कास्त्रो धीरे-धीरे और काफ़ी रुक-रुक कर डॉलर के मुकाबले यूरो की मज़बूती समेत कई मुद्दों पर बोलते नज़र आए हैं. वे कहते हैं, ''कल यूरो 1.41 डॉलर के बराबर था और तेल की क़ीमत 84 डॉलर प्रति बैरल हो गई.'' उन्होंने अमरीकी फ़ेडरल रिजर्व के पूर्व चेयरमैन एलन ग्रीनस्पैन की एक किताब भी दिखाई जो इसी सप्ताह प्रकाशित हुई है. इससे ये तो पता चलता है कि दुनिया में क्या हो रहा है उन्हें इसकी पूरी जानकारी है, इससे ये भी ज़ाहिर होता है कि साक्षात्कार हाल-फ़िलहाल में रिकॉर्ड किया गया है. घटनाक्रम पर नज़र कास्त्रो का पूरा साक्षात्कार अंतरराष्ट्रीय घटनाक्रम, दुनिया की अर्थव्यवस्था के सामने चुनौतियों और अमरीका की निंदा पर केंद्रित उनके एक प्रकाशित लेख पर आधारित था. उन्होंने स्वास्थ्य से जुड़े सवाल का भी जवाब दिया और कहा, '' मैं अभी भी ज़िंदा हूँ. अगर वे कहते हैं कि मैं मरने वाला हूँ या मर चुका हूँ, तो अपनी मौत के बारे में तो कोई नहीं बता सकता.'' हवाना में बीबीसी के संवाददाता का कहना है कि साक्षात्कार के दौरान फ़िदेल कास्त्रो ने जो कुछ भी कहा, उससे ज़्यादा अहम यह है कि वो सामने आए. इससे पहले शुक्रवार को वेनेज़ुएला के राष्ट्रपति ह्यूगो शावेज़ ने कहा, ''कास्त्रो का खून कई बार बदला गया है लेकिन वे 100 साल और जीवित रह सकते हैं.'' उन्होंने कहा कि उनका पूरा खून बदला जा चुका है इसके बावजूद वे ज़िंदा हैं क्योंकि वे फ़िदेल हैं. क्यूबा के अधिकारी हमेशा कहते रहे हैं कि कास्त्रो की सेहत में तेज़ी से सुधार हो रहा है. वे लगातार अख़बार में लेख भी लिख रहे हैं लेकिन कोई ताज़ा तस्वीर न होने की वजह से उनकी सेहत के बारे में अटकलें लगाई जा रही थीं. 13 अगस्त को उनके जन्मदिन के मौक़े पर सामने न आने से अटकलबाज़ी और बढ़ गई थी. | इससे जुड़ी ख़बरें कास्त्रो की कम्युनिस्ट नेताओं से बात 17 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना कास्त्रो के स्वास्थ्य को लेकर अटकलें तेज़02 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना जन्मदिन समारोह में शामिल नहीं हुए कास्त्रो29 नवंबर, 2006 | पहला पन्ना 'फ़िदेल कास्त्रो के स्वास्थ्य में सुधार'04 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना फिदेल कास्त्रो-आधी सदी का शासक02 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना फिदेल कास्त्रो का स्वास्थ्य स्थिर02 अगस्त, 2006 | पहला पन्ना अमीर होने की ख़बरों से कास्त्रो का इनकार16 मई, 2006 | पहला पन्ना वियतनामी जीत की तीसवीं वर्षगाँठ30 अप्रैल, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||