|
ब्रितानी विदेश मंत्रालय के कंप्यूरों की हैकिंग | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन के कंप्यूटर हैकरों पर आरोप लगा है कि वो ब्रिटेन के महत्वपूर्ण सरकारी संस्थानों में लगाए गए कंप्यूटरों को 'हैक' कर रहे हैं यानी उन पर पाई जाने वाली सामग्री से छेड़छाड़ कर रहे हैं. जिन महत्वपूर्ण ब्रितानी संस्थानों के बारे में ये कहा गया है उनमें ब्रितानी संसद और विदेश मंत्रालय शामिल हैं. लेकिन चीनी अधिकारियों ने इस तरह की किसी गतिविधि में शामिल होने से इनकार किया है. आरोप ये है कि आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल कर चीनी हैकर इन संस्थानों के कंप्यूटरों से वो जानकारी लेने की कोशिश कर रहे हैं जो सरकार सार्वजनिक नहीं करना चाहती. इन गतिविधियों को साइबर हैकिंग या साइबर जासूसी कहते हैं. अमरीका, जर्मनी पर निशाना ग़ौरतलब है कि ऐसी ख़बरें आई हैं कि जून महीने में अमरीकी रक्षा मुख्यालय पेंटागन में भी चीनी सेना के हैकरों ने सफलतापूर्वक घुसपैठ की थी. अमरीका से पहले चीनी सेना के हैकरों ने जर्मनी के कंप्यूटरों को निशाना बनाया था. लेकिन चीनी अधिकारियों के इन आरोपों को ख़ारिज करने के बाद ब्रितानी सरकार सार्वजनिक तौर पर चीन की सरकार के साथ इस मुद्दे पर टकराव नहीं चाहती है. इसका एक कारण ये है कि ये निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि ब्रिटेन और अमरीका चीन के कंप्यूटरों को हैक करने की कोशिश कर रहे हैं. इस मामले पर ब्रिटेन के रॉयल युनाइटेड सर्विसिस इंस्टीट्यूट में एशियाई सुरक्षा कार्यक्रम के अध्यक्ष एलेक्स नील का कहना है, "ये तो मानकर ही चलना चाहिए कि यदि कोई थोड़ी-बहुत भी प्रभावशाली गुप्तचर एजेंसी है तो वह ऐसी साइबर यानि इंटरनेट गतिविधियों में ज़रूर भाग लेगी." इस पूरे मामले पर सरकार चाहेगी कि वह चुप रहे लेकिन ये बात सार्वजनिक हो जाने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों पर दबाव है कि वे चीन से अनुरोध करें कि वह ऐसी गतिविधियाँ बंद करे. | इससे जुड़ी ख़बरें सिंगापुर में साइबर अपराध पर लगाम11 नवंबर, 2003 | विज्ञान माइक्रोसॉफ़्ट के कई कोड चोरी हुए13 फ़रवरी, 2004 | विज्ञान माइक्रोसॉफ़्ट ने एजेंसियों से मदद माँगी13 फ़रवरी, 2004 | विज्ञान ब्राज़ील है हैकिंग का सबसे बड़ा अड्डा15 सितंबर, 2004 | विज्ञान कार्टून का बदला वेबसाइटों से 09 फ़रवरी, 2006 | विज्ञान युवा हैकर ने 'अनलॉक' किया आईफ़ोन को25 अगस्त, 2007 | विज्ञान | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||