BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 26 अगस्त, 2007 को 22:29 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
ओलंपिया को आग से बचा लिया गया
ओलंपिया
ओलंपिया के बिल्कुल नज़दीक तक पहुँच गई थी आग
अधिकारियों का कहना है कि ग्रीस के जंगलों में लगी आग से ओलंपिक के प्राचीन जन्मस्थल ओलंपिया को सुरक्षित बचा लिया गया है.

आग की लपटें प्राचीन ओलंपिक स्टेडियम के बिल्कुल नज़दीक तक पहुँच गईं थीं और वहाँ स्थित म्यूज़ियम से बस ज़रा सी दूर रह गईं थीं.

इस म्यूज़ियम में ग्रीस के दुर्लभ पुरातात्विक संग्रह को रखा गया है.

उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिनों में ग्रीस के जंगलों की आग ने पेलोपनोज़ और एथेंस के बड़े इलाक़े को और एविया द्वीप को अपनी चपेट में ले लिया है.

आग को बुझाने के प्रयासों के बीच अब तक 56 लोगों की मौत हो चुकी है.

ग्रीस के प्रधानमंत्री कोस्टास कैरामानलिस ने आरोप लगाया है कि ऐसा लगता है कि जंगलों में आग जानबूझकर लगाई गई है.

प्रधानमंत्री ने देश में आपातकाल घोषित कर दिया है और कहा है कि इस आपात स्थिति से निपटने के लिए देश को हर संभव संसाधन जुटाने होंगे.

ओलंपिया को बचाया

ओलंपिया विश्व धरोहरों की सूची में है और इसे आग से बचाने के लिए वहाँ के अग्निशमन दल और आपातकालीन सेवाओं के लोगों ने बहुत मेहनत की.

इसे बचाने के लिए कम से कम 15 फ़ायरब्रिगेड की गाड़ियाँ लगी हुई थीं.

म्यूज़ियम का एंटी-फ़ायर सिस्टम चालू कर दिया गया था. वर्ष 2004 में यहाँ हुए ओलंपिक के समय ही इस सिस्टम को यहाँ लगाया गया था.

इस म्यूज़ियम में यूनानी देवता ज़्यूस के मंदिर की मूर्तियाँ और प्राचीन ओलंपिक की कलाकृतियाँ रखी हुई हैं.

इसे आग से बचाने के बाद सरकार ने आपातकालीन सेवा में लगे सभी लोगों की तारीफ़ की है.

ग्रीस के संस्कृति मंत्री जॉर्जेस वोल्गाकारिस ने कहा है कि अग्निशमन कर्मचारियों, वायुसेना, पुलिस और कार्यकर्ताओं ने 'सुपरह्यूमैन' यानी अतिमानव जैसा कार्य कर दिखाया है.

पता ही नहीं चला

जब यह आग फैलनी शुरु हुई तो कुछ ही मिनटों में एक मील की रफ़्तार से फैल रही थी.

ग्रीस में आग
अग्निशमन विभाग का कहना है कि देश के आधे हिस्से में आग फैल गई है

इसकी रफ़्तार इतनी तेज़ थी कि कई लोगों को पता ही नहीं चला और वे आग में घिर गए.

आग ने एक के बाद एक गाँवों को अपनी चपेट में ले लिया.

एविया द्वीप को रविवार को खाली करवाया गया है और इस बीच आग से बुरी तरह प्रभावित एथेंस में धुएँ ने सूरज का ढँक रखा है और शहर के बाहरी इलाक़ों में आग की लपटें दिख रही हैं.

केराटिया और कैलिविया इलाक़ों में घर और कई औद्योगिक इमारतें ध्वस्त हो गई हैं.

आग से सबसे ज़्यादा प्रभावित इस इलाक़े में अब तक 39 लोगों के मारे जाने की ख़बरें हैं.

अग्निशमन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि देश के आधे से अधिक हिस्से में आग लगी हुई है.

इससे जुड़ी ख़बरें
'जंगलों में आग जानबूझकर लगाई गई'
26 अगस्त, 2007 | पहला पन्ना
ऐतिहासिक जहाज़ में लगी आग
21 मई, 2007 | पहला पन्ना
मास्को के अस्पताल में आग, 42 की मौत
09 दिसंबर, 2006 | पहला पन्ना
चीन में बार में आग से 26 मारे गए
26 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
लंदन के पास तेल डिपो में आग बुझी
13 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>