|
इस्तांबुल हवाईअड्डे पर भीषण आग लगी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तुर्की के इस्तांबुल शहर के अतातुर्क हवाईअड्डे पर भीषण आग लग गई है. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं मिली है. अतातुर्क हवाईअड्डा देश के व्यस्ततम हवाई अड्डों में से एक है. आग हवाई अड्डे के कार्गो हिस्से में लगी है और वह भी तेल के डिपो में. आग इतनी भीषण थी कि पूरे शहर पर काले धुँए के बादल छा गए हैं. हालांकि इस हिस्से में लोगों की तादाद कम रहती है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक कार्गो हिस्से में काम कर रहे लोग सुरक्षित हैं. ग़ौरतलब है कि यात्रियों के आवागमन का हिस्सा कार्गो हिस्से से क़रीब एक किलोमीटर की दूरी पर है. इस वजह से भी आग लगने के कारण कोई बड़ी घटना नहीं घटी. अभी तक आग लगने के कारणों को भी पता नहीं किया जा सका है. एजेंसियों को मिल रही जानकारियों के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है. घटना स्थल से कुछ दूरी पर ही सेना के विमानों को खड़ा करने के लिए एक शेल्टर बना हुआ है. आग इसलिए भी बढ़ी क्योंकि कार्गो हिस्से की छत किसी ऐसे पदार्थ की हैं जो कि ज्वलनशील है. | इससे जुड़ी ख़बरें काग़ज़ मिल में आग लगी, नौ की मौत01 मई, 2006 | भारत और पड़ोस जालंधर में बस में आग लगी, 13 घायल28 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस मेरठ आग हादसे की जांच के आदेश10 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस चीन में बार में आग से 26 मारे गए26 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना लंदन के पास तेल डिपो में आग बुझी13 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना मिस्र में थिएटर में आग लगी, 29 मरे06 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना इंटरनेट लिंक्स बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||