BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
बुधवार, 24 मई, 2006 को 14:59 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
इस्तांबुल हवाईअड्डे पर भीषण आग लगी
आगजनी
हवाई अड्डे पर भीषण आग लगी है.
तुर्की के इस्तांबुल शहर के अतातुर्क हवाईअड्डे पर भीषण आग लग गई है. हालांकि अभी तक किसी के हताहत होने की कोई ख़बर नहीं मिली है.

अतातुर्क हवाईअड्डा देश के व्यस्ततम हवाई अड्डों में से एक है.

आग हवाई अड्डे के कार्गो हिस्से में लगी है और वह भी तेल के डिपो में. आग इतनी भीषण थी कि पूरे शहर पर काले धुँए के बादल छा गए हैं.

हालांकि इस हिस्से में लोगों की तादाद कम रहती है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक कार्गो हिस्से में काम कर रहे लोग सुरक्षित हैं.

ग़ौरतलब है कि यात्रियों के आवागमन का हिस्सा कार्गो हिस्से से क़रीब एक किलोमीटर की दूरी पर है. इस वजह से भी आग लगने के कारण कोई बड़ी घटना नहीं घटी.

अभी तक आग लगने के कारणों को भी पता नहीं किया जा सका है. एजेंसियों को मिल रही जानकारियों के अनुसार आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट भी हो सकता है.

घटना स्थल से कुछ दूरी पर ही सेना के विमानों को खड़ा करने के लिए एक शेल्टर बना हुआ है.

आग इसलिए भी बढ़ी क्योंकि कार्गो हिस्से की छत किसी ऐसे पदार्थ की हैं जो कि ज्वलनशील है.

इससे जुड़ी ख़बरें
जालंधर में बस में आग लगी, 13 घायल
28 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
मेरठ आग हादसे की जांच के आदेश
10 अप्रैल, 2006 | भारत और पड़ोस
चीन में बार में आग से 26 मारे गए
26 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
लंदन के पास तेल डिपो में आग बुझी
13 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
मिस्र में थिएटर में आग लगी, 29 मरे
06 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>