|
काग़ज़ मिल में आग लगी, नौ की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
भारत के उत्तरांचल राज्य में एक काग़ज़ मिल में आग लग जाने से कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है. उधमसिंह नगर ज़िले में काशीपुर के पास हुई इस दुर्घटना कम से कम 15 अन्य लोग घायल भी हुए हैं. ख़बरों के अनुसार एक धमाके के साथ आग शुरू हुई. उस समय शाम के साढ़े चार बज रहे थे. अधिकारियों ने बीबीसी को बताया कि सोडियम क्लोराइड के एक टैंक के फटने के बाद फ़ैक्ट्री में आग लगी. अभी ये स्पष्ट नहीं है कि टैंक फटा कैसे. देर शाम तक अनेक मज़दूर फ़ैक्ट्री के अंदर फँसे हुए बताए जा रहे थे. इस कारखाने में तीन हज़ार से ज़्यादा लोग काम करते हैं लेकिन जिस हिस्से में आग लगी वहाँ क़रीब एक सौ लोग ही काम करते हैं. सोमवार देर शाम तक अग्निशमन दस्ते आग पर काबू करने का प्रयास कर रहे थे. | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||