BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
मंगलवार, 13 दिसंबर, 2005 को 20:17 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
लंदन के पास तेल डिपो में आग बुझी
बन्सफ़ील्ड तेल डिपो
लंदन से 40 किलोमीट दूर स्थित तेल डिपो में लगी आग दो दिन के बाद बुझ सकी
ब्रिटेन में लंदन के समीप एक तेल डिपो में लगी आग बुझा दी गई है. दो दिन पहले एक बड़े धमाके के बाद यहाँ तेल के टैंकों में आग लग गई थी.

ये तेल डिपो लंदन से लगभग 40 किलोमीटर दूर हेमेल हैंपस्टेड नामक शहर के निकट स्थित है.

आग के कारण निकली तेज़ लपटों से इस तेल डिपो के आस-पास की कई इमारतों को नुक़सान पहुँचा है.

लगभग 40 लोगों के घायल होने की सूचना दी गई है. पुलिस इस वाकये को एक दुर्घटना मानकर चल रही है.

आग के बाद दो दिनों तक तेल डिपो से गहरा काला धुआँ निकलकर दूर तक फैलता रहा.

अधिकारी अभी प्रदूषण के बारे में जाँच कर रहे हैं. ये भी जाँच की जाएगी कि तेल डिपो में रविवार सुबह धमाका कैसे हुआ.

एहतियात

फ़िलहाल आस-पास के उन लोगों ने वापस अपने घरों में लौटना शुरू कर दिया है जो डिपो में आग लगने के बाद सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे.

हर्टफ़ोर्डशर काउंटी की काउंसिल ने कहा है कि घटना के बाद बंद कर दिए गए अधिकतर स्कूल भी दोबारा खोले जाएँगे.

वैसे एहतियात के तौर पर अग्निशमन दस्ता अगले कुछ दिनों तक घटनास्थल पर उपस्थित रहेगा.

हेमेल हैंपस्टेड के आस-पास रहनेवालों से भी कहा गया है कि वे अभी भी खिड़की-दरवाज़े बंद रखें और घरों के भीतर रहें ताकि तेल डिपो से निकलनेवाले धुएँ से किसी प्रकार का ख़तरा ना हो.

बन्सफ़ील्ड तेल डिपो ब्रिटेन का एक महत्वपूर्ण तेल वितरण डिपो है जहाँ से लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे और उसके आस-पास के हवाई अड्डों को तेल की आपूर्ति की जाती है.

66वीडियोः डिपो में आग
ब्रिटेन में एक तेल डिपो में विस्फोटों के बाद आग लग गई. देखिए वीडियो तस्वीरें.
इससे जुड़ी ख़बरें
आग जारी, सुराग नष्ट होने का ख़तरा
12 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना
लंदन में बम धमाके, 35 से अधिक मरे
07 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>