|
लंदन के पास तेल डिपो में आग बुझी | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन में लंदन के समीप एक तेल डिपो में लगी आग बुझा दी गई है. दो दिन पहले एक बड़े धमाके के बाद यहाँ तेल के टैंकों में आग लग गई थी. ये तेल डिपो लंदन से लगभग 40 किलोमीटर दूर हेमेल हैंपस्टेड नामक शहर के निकट स्थित है. आग के कारण निकली तेज़ लपटों से इस तेल डिपो के आस-पास की कई इमारतों को नुक़सान पहुँचा है. लगभग 40 लोगों के घायल होने की सूचना दी गई है. पुलिस इस वाकये को एक दुर्घटना मानकर चल रही है. आग के बाद दो दिनों तक तेल डिपो से गहरा काला धुआँ निकलकर दूर तक फैलता रहा. अधिकारी अभी प्रदूषण के बारे में जाँच कर रहे हैं. ये भी जाँच की जाएगी कि तेल डिपो में रविवार सुबह धमाका कैसे हुआ. एहतियात फ़िलहाल आस-पास के उन लोगों ने वापस अपने घरों में लौटना शुरू कर दिया है जो डिपो में आग लगने के बाद सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे. हर्टफ़ोर्डशर काउंटी की काउंसिल ने कहा है कि घटना के बाद बंद कर दिए गए अधिकतर स्कूल भी दोबारा खोले जाएँगे. वैसे एहतियात के तौर पर अग्निशमन दस्ता अगले कुछ दिनों तक घटनास्थल पर उपस्थित रहेगा. हेमेल हैंपस्टेड के आस-पास रहनेवालों से भी कहा गया है कि वे अभी भी खिड़की-दरवाज़े बंद रखें और घरों के भीतर रहें ताकि तेल डिपो से निकलनेवाले धुएँ से किसी प्रकार का ख़तरा ना हो. बन्सफ़ील्ड तेल डिपो ब्रिटेन का एक महत्वपूर्ण तेल वितरण डिपो है जहाँ से लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे और उसके आस-पास के हवाई अड्डों को तेल की आपूर्ति की जाती है. |
इससे जुड़ी ख़बरें आग जारी, सुराग नष्ट होने का ख़तरा12 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना तेल डिपो में धमाकों के बाद लगी आग जारी 11 दिसंबर, 2005 | पहला पन्ना लंदन में बम धमाके, 35 से अधिक मरे07 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||