|
आग जारी, सुराग नष्ट होने का ख़तरा | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
ब्रिटेन के हेमल हैंपस्टेड शहर के एक तेल डिपो में रविवार सुबह लगी आग की जाँच कर रहे अधिकारी ने कहा है कि हो सकता है इसके कारणों के बारे में सभी सुराग भीषण आग में नष्ट हो गए हों. लंदन से लगभग 40 किलोमीट दूर स्थित इस तेल डिपो में लगी आग लगभग 20 घंटे बाद भी बुझाई नहीं जा सकी है. इस आग के कारण वहाँ कई बड़े धमाके हुए और 43 लोग घायल हो गए जिनमें दो की हालत गंभीर है. आग अब भी जारी अग्निशमन कर्मचारी अब भी इस आग को बुझाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन अंधेरा में भी आग की ऊँची लपटें दिखाई दे रही थीं. आग से उठते हुए काले धुएँ का बादल दक्षिण पूर्वी इंग्लैंड की ओर बढ़ रहा है. दलमकल विभाग के अध्यक्ष रॉए विलशर का कहना था कि यूरोप में कहीं भी शांति के समय में लगने वाली ये सबसे भीषण आग है. उनका कहना था, "इतनी भीषण आग में हुए नुकसान के कारण हो सकता है कि जाँचकर्ताओं को कोई सुराग मिल जाए या भी कुछ भी न मिले." घटनास्थल के आसपास की सड़कों पर वाहनों की आवजाही पर रोक लगा दी गई थी और अधिकारी सोमवार को स्थिति का जायज़ा लेंगे. इलाक़ खाली करवाया इलाक़े के आस-पास स्थित घरों को खाली करा लिया गया है और लगभग 2000 लोग सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं. पुलिस ने प्रभावित क्षेत्र में निवासियों को अपने घरों की खिड़कियाँ और दरवाज़े बंद रखने की सलाह दी थी ताकि धुएँ से बचा जा सके. अधिकारियों को पहले से ही डर थी कि आग कम से कम एक दिन तक तो बुझाई नहीं जा सकेगी. पुलिस डिपो में विस्फोट और उसके बाद लगी आग की घटना को एक दुर्घटना मानकर चल रही है. धमाके बन्सफ़ील्ड तेल डिपो में रविवार सुबर पहला धमाका स्थानीय समय के अनुसार सुबह छह बजकर तीन मिनट पर हुआ. इसे बाद दूसरे और तीसरे धमाके छह बजकर 26 मिनट और छह बजकर 27 मिनट पर हुए. कुल 20 पेट्रोल टैंकों में आग लगी जिनमें से हर टैंक में 30 लाख गैलन ईंधन था.
30 मील के दायरे में रहने वाले लोगों ने बताया कि उन्होंने धमाके की आवाज़ सुनी. ये इलाक़ा लुटन हवाई अड्डे से 10 मील की दूरी पर है. लेकिन लुटन हवाईअड्डे पर विमानों का आवागमन सामान्य बताया गया. मगर लंदन के हीथ्रो हवाई अड्डे पर उतरनेवाले कुछ विमानों को धुएँ के कारण नीचे आने में देर हुई. बंसफ़ील्ड तेल डिपो में तेल, पेट्रोल और केरोसिन रखा जाता है और यहाँ से हवाईअड्डों को ईंधन भेजा जाता है जिनमें हीथ्रो और लुटन हवाईअड्डे भी शामिल हैं. ये तेल डिपो ब्रिटेन का पाँचवा सबसे बड़ा ईंधन वितरण डिपो है जिसे टोटल और टेक्सैको नामक कंपनियाँ मिलकर साझे रूप से चलाती हैं. रविवार की घटना के बाद कई जगहों पर लोगों में आशंका के कारण तेल ख़रीदने के लिए होड़ लग गई लेकिन पुलिस ने कहा है कि इस घटना से कारण तेल के भंडार में किसी तरह की कोई कमी नहीं आएगी. प्रत्यक्षदर्शी विस्फोट के बाद घटनास्थल के निकट पहुँचे बीबीसी संवाददाताओं ने बताया कि आसमान पर धुँआ ही धुँआ छाया हुआ था. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कई घरों को नुक़सान पहुँचा. कई घरों की खिड़कियों के शीशे टूट गए तो कुछ के दरवाज़े मुड़ गए एक प्रत्यक्षदर्शी सैम मैटन ने बताया, "आसमान पर नारंगी रंग छाया हुआ है. आग की लपटें 60 फ़ीट तक पहुँच गई थी. मैं बिस्तर में था और मुझे लगा कि मैं कोई बुरा सपना देख रहा हूँ." हेमल हैंपस्टेड में रहने वाले डंकन मिलीगन ने बीबीसी को बताया कि वो घटनास्थल से तीन मील की दूरी पर थे लेकिन वे वहाँ से आग की लपटे देख रहे थे. हताहत ब्यूरो से संपर्क करने के लिए नंबर है- 08000960095 |
इससे जुड़ी ख़बरें डच हवाईअड्डे में आग से 11 की मौत27 अक्तूबर, 2005 | पहला पन्ना डलास जा रही बस में आग, 20 की मौत23 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना मिस्र में थिएटर में आग लगी, 29 मरे06 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना पेरिस में फिर लगी आग, 14 की मौत04 सितंबर, 2005 | पहला पन्ना लंदन में बम धमाके, 35 से अधिक मरे07 जुलाई, 2005 | पहला पन्ना | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||