BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
गुरुवार, 27 अक्तूबर, 2005 को 08:03 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डच हवाईअड्डे में आग से 11 की मौत
नीदरलैंड का हवाई अड्डा
नीदरलैंड में एम्सटर्डम हवाई अड्डे की एक इमारत में आग लगने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए.

घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

आग शिफोल हवाई अड्डे में बनाए गए एक बंदीगृह में रात को भड़क उठी. इस बंदीगृह में उन लोगों को रखा जाता है जिन्हें नीदरलैंड से बाहर भेजा जाना होता है.

पुलिस ने कहा है कि अब वे उन बंदियों की तलाश कर रहे हैं जो इस आग का फ़ायदा उठाकर भाग गए लगते हैं.

डच समाचार एजेंसी एएनपी ने कहा है कि बंदीगृह में जब आग लगी तो उस समय क़रीब 350 बंदी थे रखे गए थे.

आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है.

बंदीगृह के जिस भाग में आग लगी उसमें 43 लोग बताए गए हैं. जिन लोगों को मृत घोषित किया गया है वे सभी बंदी थे.

कुछ दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी भी घायलों में शामिल हैं.

एक बंदी ने डच मीडिया को बताया कि सुरक्षा गार्ड ने आग की चेतावनी को अनदेखा कर दिया था.

उस बंदी ने कहा, "उन्होंने दरवाज़ा नहीं खोला और उन्होंने हमें बंदी बनाए रखा. हमारे गले दुखने लगे थे, हम चिल्ला रहे थे और दरवाज़ा खोलने की कोशिश कर रहे था."

अभियोजन दफ़्तर के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा कि आपातकालीन सेवाओं ने 'बहुत जल्दी' कार्रवाई की लेकिन सभी दरवाज़ों को एक साथ नहीं खोला जा सकता.

पुलिस ने कहा है कि जो बंदी भाग गए हैं उन्हें फिर से पकड़ने की कोशिश की जा रही है और इसमें हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही है.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>