|
डच हवाईअड्डे में आग से 11 की मौत | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
नीदरलैंड में एम्सटर्डम हवाई अड्डे की एक इमारत में आग लगने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई और 15 घायल हो गए. घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. आग शिफोल हवाई अड्डे में बनाए गए एक बंदीगृह में रात को भड़क उठी. इस बंदीगृह में उन लोगों को रखा जाता है जिन्हें नीदरलैंड से बाहर भेजा जाना होता है. पुलिस ने कहा है कि अब वे उन बंदियों की तलाश कर रहे हैं जो इस आग का फ़ायदा उठाकर भाग गए लगते हैं. डच समाचार एजेंसी एएनपी ने कहा है कि बंदीगृह में जब आग लगी तो उस समय क़रीब 350 बंदी थे रखे गए थे. आग के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है. बंदीगृह के जिस भाग में आग लगी उसमें 43 लोग बताए गए हैं. जिन लोगों को मृत घोषित किया गया है वे सभी बंदी थे. कुछ दमकलकर्मी और पुलिसकर्मी भी घायलों में शामिल हैं. एक बंदी ने डच मीडिया को बताया कि सुरक्षा गार्ड ने आग की चेतावनी को अनदेखा कर दिया था. उस बंदी ने कहा, "उन्होंने दरवाज़ा नहीं खोला और उन्होंने हमें बंदी बनाए रखा. हमारे गले दुखने लगे थे, हम चिल्ला रहे थे और दरवाज़ा खोलने की कोशिश कर रहे था." अभियोजन दफ़्तर के एक प्रवक्ता ने समाचार एजेंसी एएफ़पी से कहा कि आपातकालीन सेवाओं ने 'बहुत जल्दी' कार्रवाई की लेकिन सभी दरवाज़ों को एक साथ नहीं खोला जा सकता. पुलिस ने कहा है कि जो बंदी भाग गए हैं उन्हें फिर से पकड़ने की कोशिश की जा रही है और इसमें हेलीकॉप्टरों की मदद ली जा रही है. | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||