BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
शुक्रवार, 23 सितंबर, 2005 को 13:43 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
डलास जा रही बस में आग, 20 की मौत
बस
बस पूरी तरह जल गई और उसका केवल ढाँचा देखा जा सकता है
अमरीका में समुद्री तूफ़ान रीटा से बचाने के लिए लोगों को सुरक्षित जगहों पर ले जा रही एक बस में आग लग जाने से लगभग 20 लोग मारे गए हैं.

एक पुलिस प्रवक्ता के अनुसार ये बस अमरीका के दक्षिणी तटवर्ती क्षेत्र गल्फ़ कोस्ट से लोगों को लेकर टेक्सस राज्य के डलास शहर ले जा रही थी.

रीटा की आशंका से हो रहे भारी पलायन के कारण अंतरराज्यीय राजमार्गों पर भारी जाम लगा हुआ था.

लगभग 20 लाख लोग तटवर्ती क्षेत्रों से भीतर के इलाक़ों की ओर जा रहे हैं.

समझा जा रहा है कि रीटा तूफ़ान शुक्रवार रात तक तटीय इलाक़ों तक पहुँच सकता है.

अनुमान लगाया जा रहा है कि रीटा की चपेट में सबसे पहले टेक्सस प्रदेश में स्थित शहर गैलवेस्टन आएगा जहाँ बंदरगाह है.

बस में आग

 वहाँ मौजूद पुलिस कर्मचारी सबको बस से बाहर नहीं निकाल सके
डॉन पेरित्ज़, पुलिस प्रवक्ता

अमरीका के तटवर्ती इलाक़े से लोगों का पलायन जारी था जब एक बस में आग लग गई और इसके बाद उसके पीछे 17 मील या 27 किलोमीटर तक यातायात ठहर गया.

समाचार एजेंसी एपी के अनुसार एक पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बस में अधिकतर वृद्ध लोग थे.

प्रवक्ता ने बताया कि संभवतः उनके द्वारा इस्तेमाल किए जा रहे ऑक्सीजन से आग और भड़क उठी और कई धमाके हुए.

प्रवक्ता ने ये भी कहा कि शुरूआती संकेतों से लगता है कि आग किसी मशीनी गड़बड़ी के कारण लगी.

पुलिस प्रवक्ता डॉन पेरित्ज़ ने कहा,"वहाँ मौजूद पुलिस कर्मचारी सबको बस से बाहर नहीं निकाल सके".

बस पूरी तरह जलकर ख़ाक हो गई और बस उसका ढाँचा नज़र आ रहा था.

प्रवक्ता ने कहा कि बस का ड्राइवर बच गया और उसने यात्रियों को बचाने की कोशिश की.

पलायन

सुरक्षित स्थानों पर जाने की कोशिश के कारण राजमार्गों पर जाम लगा हुआ है

इस बीच अमरीका के दक्षिणी हिस्सों से लोगों का पलायन जारी है जिसे अमरीकी इतिहास का सबसे बड़ा पलायन कहा जा रहा है.

इन इलाक़ों से बड़ी संख्या में लोगों के सुरक्षित स्थानों की ओर निकलने की कोशिश के कारण हाईवे पर गाड़ियों की कतार खड़ी हो गई है.

हवाई अड्डों पर भी बड़ी संख्या में लोग उमड़ रहे हैं.

अमरीका के राष्ट्रपति जॉर्ज डब्ल्यू बुश शुक्रवार को टेक्सस का दौरा कर स्वयं राहत प्रबंधों का जायज़ा लेनेवाले हैं.

वहीं पिछले महीने कैटरीना तूफ़ान के कारण तबाह हो गए शहर को लेकर फिर चिंता पैदा हो गई है क्योंकि वहाँ तूफ़ान के कारण बाढ़ का पानी रोकने के लिए बनाए गए अवरोध नष्ट हो सकते हैं.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>