BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
रविवार, 04 सितंबर, 2005 को 12:19 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
पेरिस में फिर लगी आग, 14 की मौत
बचाव कार्य में लगे लोग
माना जा रहा है कि ज़्यादातर लोग इमरात में फैले धुएँ से मारे गए हैं.
फ़्रांस की राजधानी पेरिस में लगी आग में क़म से क़म 14 लोग मारे गए हैं जबकि 15 अन्य घायल हुए हैं.

शहर के मेयर ने बताया कि मरने वालों में तीन बच्चे शामिल हैं और मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है.

पेरिस के दक्षिणी इलाक़े की एक 18 मंज़िला इमारत में आग लगी. जाँच अधिकारियों का कहना है कि आग जान-बूझकर लगाई गई है और लोगों को कथित तौर पर आग लगाते हुए देखा गया.

इस मामले में चार लोगों को गिरफ़्तार किया गया है.

160 दमकलों की मदद से आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया. अधिकारियों का कहना है कि ज़्यादातर लोगों की मौत धुएँ में दम घुटने के कारण हुई है.

स्थिति

इस इमारत में क़रीब 500 लोग रहते हैं. 70 के दशक में बनी इस इमारत की हाल ही में मरम्मत करवाई गई थी.

इमारत से बचाई गई एक महिला ने घटनस्थल पर ही बच्चे को जन्म दिया जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया.

आग लगने से कुछ घंटे पहले ही लोगों ने पिछले महीने पेरिस में लगी आग के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया था. ये लोग बेहतर रिहायशी सुविधाओं की माँग कर रहे थे.

पिछले महीने पेरिस में दो बार आग लगी थी. 26 अगस्त को लगी आग में 14 बच्चों समेत 17 लोग मारे गए थे.

इसके चार दिन बाद ही एक और इमारत में आग लगी थी जिसमें सात लोग मारे गए थे. इससे पहले अप्रैल में एक होटल में लगी आग में 21 लोगों की जान गई थी.

आप्रवासियों को बेहतर रिहायशी सुविधा उपलब्ध न करवाने के लिए फ़्रांसीसी अधिकारियों की काफ़ी आलोचना हुई है. फ़्रांस के प्रधानमंत्री डोमिनिक-द-विलपां ने मामले की जाँच करवाने की बात कही है.

इससे जुड़ी ख़बरें
इंटरनेट लिंक्स
बीबीसी बाहरी वेबसाइट की विषय सामग्री के लिए ज़िम्मेदार नहीं है.
सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>