|
पेरिस के होटल में आग लगी, 20 मरे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ्रांस की राजधानी पेरिस के एक होटल में आग लगने से कम-से-कम 20 लोगों की मौत हो गई है. मरनेवालों में 10 बच्चे भी हैं. पेरिस ओपेरा नामक इस होटल में लगी आग की चपेट में आकर 50 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए हैं. घायलों में से 13 लोगों की स्थिति गंभीर बताई जा रही है और अधिकारियों के अनुसार मरनेवालों की संख्या बढ़ भी सकती है. छह मंज़िलों वाले इस होटल में आग मध्यरात्रि के बाद दो बजे लगी. अधिकारियों के अनुसार आग होटल की पहली मंज़िल से शुरू हुई और थोड़ी ही देर में पूरी इमारत में फैल गई. दर्जनों दमकल गाड़ियों की सहायता से डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया जा सका. पुलिस के अनुसार 32 कमरे के होटल में 76 लोग रूके हुए थे. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया है कि होटल में रह रहे लोगों में से अधिकतर अफ़्रीकी मूल के थे. समाचार एजेंसियों के अनुसार कई लोग जान बचाने के लिए खिड़कियों से कूदते देखे गए. अग्निशमन सेवा के प्रवक्ता लॉरेन वाइबर्ट ने रॉयटर समाचार एजेंसी को बताया, "मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका है क्योंकि ऊपर की मंज़िलों में और लोग फंसे हो सकते हैं." उन्होंने कहा, "यह बहुत ही बड़ा हादसा है. पेरिस में आग लगने की इतनी बुरी घटनाएँ देखने को नहीं मिलती हैं." फ़्रांस के गृह मंत्री डोमिनिक़ डि विलेपाँ ने घटनास्थल का दौरा किया है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||