|
अर्जेंटीना में आग में 170 लोग झुलसे | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
अर्जेंटीना की राजधानी ब्यूनस आयर्स में एक नाइटक्लब में आग लगने से 170 से भी अधिक लोग मारे गए हैं. अधिकारियों के अनुसार गुरूवार रात जिस समय क्लब में आग लगी उस समय वहाँ ज़बरदस्त भीड़ थी और लगभग 400 लोग घायल बताए जा रहे हैं. ख़बरों के अनुसार क्लब में एक रॉक ग्रुप का कार्यक्रम था जिसे देखने के लिए पाँच से छह हज़ार लोग जुटे थे. आग लगने के कारण का अभी पता नहीं चला है मगर स्थानीय मीडिया के अनुसार आग का कारण आतिशबाज़ी हो सकती है. समझा जाता है कि अधिकतर मौतें धुएँ के कारण दम घुटने से हुईं. फ़िलहाल क्लब से शव निकाले जा रहे हैं और घायलों का इलाज चल रहा है. क्लब से बाहर निकले एक व्यक्ति ने एक स्थानीय टीवी स्टेशन को बताया,"हम मुश्किल से कुछ देख पा रहे थे, वहाँ बहुत धुआँ था". बताया जा रहा है कि जिस क्लब में आग लगी वह युवाओं में बहुत लोकप्रिय था. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||