|
चीन में आग से 90 मरे, कई घायल | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
उत्तर-पूर्वी चीन में दो अलग-अलग जगह आग लगने की घटना में कम से कम 90 लोगों के मारे जाने की ख़बर है. बड़ी संख्या में लोग घायल हैं. पहले एक शॉपिंग सेंटर में लगी भीषण आग से 51 लोगों की मौत हो गई है. जबकि दूसरी घटना एक गाँव के मंदिर में हुई जिसमें 39 लोग मारे गए. चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ का कहना है कि शॉपिंग सेंटर में हुई दुर्घटना में 71 लोग घायल हुए हैं. चीन में हो रहे इस तरह की घटनाओं की वजह से जनसुरक्षा को लेकर चिंता की जा रही है. यह दुर्घटना उत्तर-पूर्वी चीन के जिलीन शहर में हुई है. बीबीसी संवाददाता लुईज़ा लिम के अनुसार आग की शुरुआत शॉपिंग सेंटर की दूसरी मंज़िल से शुरु हुई. इस मंज़िल में एक डिपार्टमेंटल स्टोर्स, एक डिस्को और एक पूल हॉल है. घटना स्थल पर पचास से अधिक आग बुझाने वाले वाहन पहुँच चुके थे और अब घटना की जाँच की जा रही है. चीन की समाचार एजेंसी का कहना है कि घटना की ख़बर मिलते ही बड़े अधिकारी वहाँ पहुँच गए थे जो इस बात का प्रतीक है कि इस तरह की घटनाएँ सरकार के लिए समस्या बनती जा रही है. इससे दो हफ़्ते पहले ही बीज़िंग के बाहर एक भगदड़ में सैंतीस लोगों की मौत हो गई थी. हाल ही में केंद्र सरकार ने यह आश्वासन दिया था कि वह जनसुरक्षा को लेकर क़दम उठाएगी. लेकिन इस तरह की घटनाओं से स्थानीय प्रशासन पर केंद्रीय सरकार की कमज़ोर पकड़ भी ज़ाहिर हो रही है. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||