|
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
चीन में विस्फोट से लगभग 200 लोग मरे
चीन के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत चॉंगिंग में गैस के भंडार में विस्फोट से कम से कम 190 लोग मारे गए हैं. समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार विस्फोट मंगलवार को हुआ था लेकिन मृतकों की संख्या की बृहस्पतिवार को ही आधिकारिक रूप से जानकारी दी गई. रिपोर्टों के अनुसार कई लोग तो विस्फोट से मारे गए और कई अन्य बाद में गैस के ज़हर से. अधिकारियों का कहना है कि आसपास से लगभग सोलह हज़ार लोगों को हटा कर अन्य जगह भेज दिया गया है. चीन में बीबीसी संवाददाता फ़्रांसिस मार्कस का कहना है कि विस्फोट चीन के प्राकृतिक गैस उद्योग के लिए एक आघात है जिसे आधुनिकीकरण के प्रतीक के तौर पर देखा जाता है. चीन आमतौर पर कोयले पर निर्भर है लेकिन प्राकृतिक गैस को शंघाई जैसे क्षेत्रों में लाने की कोशिश कर रहा है जहाँ ऊर्जा की भारी ज़रूरत है. सिन्हुआ का कहना है कि प्राकृतिक गैस और सल्फ़रेटेड हाइड्रोजेन के कुएँ में विस्फोट हुआ था. अधिकारियों का कहना है कि स्थिति क़ाबू में है. रायटर्स समाचार एजेंसी के मुताबिक यह कुआँ चीन के राष्ट्रीय पेट्रोलियम निगम के तहत था. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||