|
शादी मंडप में आग से 59 की मौत | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
तमिलनाडु के श्रीरंगम शहर में एक विवाह समारोह के दौरान आग लगने से 59 लोगों की मौत हो गई है. मारे गए लोगों में दूल्हे के अलावा 20 औरतें और चार बच्चे भी हैं. बिजली के तार में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी इस आग में 50 से ज़्यादा लोग घायल भी हुए. श्रीरंगम शहर चेन्नई से लगभग 300 किलोमीटर दूर तिरूचिरापल्ली ज़िले में स्थित है और यह शहर मंदिरों के लिए विख्यात है. घटना तिरूचिरापल्ली के पुलिस कमिश्नर सुनील कुमार सिंह के अनुसार आग शुक्रवार सुबह लगी. उन्होंने बताया कि ये शादी एक मकान की छत पर हो रही थी जहाँ एक पंडाल लगाया गया था. इस पंडाल के नीचे लगभग 200 लोग जमा थे जब उसमें आग लग गई. पुलिस कमिश्नर ने कहा, "लगभग 100 लोग तो बाहर निकलने में सफल रहे मगर बाक़ी 100 लोग आग की चपेट में आ गए." इस घटना में गुरू राघवेंद्र नाम के दूल्हे की मौत हो गई जबकि दुल्हन बचने में सफल रही. |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||