BBCHindi.com
अँग्रेज़ी- दक्षिण एशिया
उर्दू
बंगाली
नेपाली
तमिल
सोमवार, 24 नवंबर, 2003 को 03:58 GMT तक के समाचार
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मॉस्को की आग में 32 छात्रों की मौत
मॉस्को के हॉस्टल में आग
हॉस्टल की इमारत से कूदने के कारण कई छात्र घायल हुए

रूस की राजधानी मॉस्को में एक विश्वविद्यालय के हॉस्टल में आग लग जाने से कम से कम 32 छात्रों की मौत हो गई है और 139 घायल हैं.

कई छात्र हॉस्टल की इमारत से कूदने के कारण घायल हो गए हैं.

पीपुल्स फ़्रेंडशिप विश्वविद्यालय विदेशी छात्रों का है. इसके हॉस्टल में कई देशों के लगभग 300 छात्र रहते हैं.

प्रारंभिक रिपोर्टों के अनुसार माना जा रहा है कि मरने वाले अधिकतर छात्र अफ़्रीकी या एशियाई देशों के है.

मॉस्कों के दमकल कर्मचारियों के अनुसार आग सोमवार तड़के लगी और फिर हॉस्टल की इमारत की चार मंज़िलों में फैल गई थी.

दमकल कर्मचारियों ने इस इमारत को खाली करवा लिया है.

शॉट सर्किट

शुरुआती जाँच के मुताबिक़ माना जा रहा है कि एक कमरे में शॉट सर्किट के कारण हॉस्टल में आग लगी. इस कमरे में नाइजीरिया की तीन लड़कियाँ रह रही थी.

पीपुल्स फ़्रेडशिप विश्वविद्यालय का निर्माण 1960 में सोवियत नेता निकिता ख़ुर्शचेव के शासनकाल में हुआ था.

मास्को स्थित बीबीसी संवाददाता जोनाथन चार्ल्स का कहना है कि पिछले दशक के दौरान रूस में इस तरह की आग से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी हुई है.

उनका कहना है कि इमारतों में सुरक्षा मानकों की अनदेखी और उनकी मरम्मत न होने की वजह से इस तरह के हादसे हो रहे हैं.

सुर्ख़ियो में
मित्र को भेजेंकहानी छापें
मौसम|हम कौन हैं|हमारा पता|गोपनीयता|मदद चाहिए
BBC Copyright Logo^^ वापस ऊपर चलें
पहला पन्ना|भारत और पड़ोस|खेल की दुनिया|मनोरंजन एक्सप्रेस|आपकी राय|कुछ और जानिए
BBC News >> | BBC Sport >> | BBC Weather >> | BBC World Service >> | BBC Languages >>