|
डॉमिनिकन रिपब्लिक में 140 मारे गए | ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
डॉमिनिकन रिपब्लिक की एक जेल में हुए दंगे के बाद लगी आग में कम से कम 140 क़ैदी मारे गए हैं. अधिकारियों का कहना है कि रविवार रात को हिगुई शहर की जेल में दो गुटों के बीच झड़प हुई. जेल में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने लड़ाई तो बंद करवा दी लेकिन क़ैदियों ने जेल में दंगा शुरु कर दिया और आग लगा दी. सेना के हेलिकॉप्टरों ने घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुँचाया है. आग बहुत तेज़ी से फैल गई क्योंकि क़ैदियों ने अपने बिस्तर और तकियों को भी आग लगा दी. दमकल कर्मचारियों की कोशिश के बावजूद आग पर क़ाबू नहीं पाया जा सका और पड़ोसी राज्यों के दमकल कर्मचारियों की मदद लेनी पड़ी. शहर की दमकल सेवा के अध्यक्ष नेस्टर वेरा का कहना था, "हम जितने क़ैदी देख रहे हैं वे या तो मारे गए हैं या फिर बुरी तरह से घायल हैं." नेस्टर वेरा का कहना था, "मारे गए लोगों में से केवल 58 के शव ही निकाले गए हैं लेकिन हमें पता है कि वहाँ अब भी बहुत सारे शव मौजूद हैं." |
| ||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||