|
पेरिस में आग, 17 लोग मारे गए | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
फ़्रांस की राजधानी पेरिस में एक रिहायशी इमारत में आग लग गई जिसमें कम से कम 17 लोग मारे गए हैं. फ़्रांसीसी समाचार एजेंसी एएफ़पी के अनुसार मारे गए लोग अफ़्रीकी नागरिक थे. फ़्रांस के गृह मंत्रालय के अनुसार मृतकों में चार बच्चे भी थे. आग में 20 से ज़्यादा लोग घायल हुए हैं. आग शुक्रवार तड़के एक पुरानी सात-मंज़िला इमारत में लगी. फ़िलहाल ये स्पष्ट नहीं है कि आग क्यों लगी. फ़्रांस के आंतरिक सुरक्षा मंत्री निकोलस सारकोज़ी घटनास्थल पर पहुँचे जहाँ लगभग 200 दमकल कर्मचारी आग पर काबू पाने की कोशिश कर रहे थे. इस इमारत में सेनेगाल और माली से फ़्रांस आए लोग रहते है. अप्रैल में ऐसी ही एक आग के कारण 24 लोग मारे गए थे जिनमें से कम से कम दस बच्चे थे. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||