|
मिस्र में थिएटर में आग लगी, 29 मरे | |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||
मिस्र में पुलिस का कहना है कि एक थिएटर में नाटक के दौरान आग लग जाने से 29 लोगों की मौत हो गई है. बताया गया है कि आग नाटक में इस्तेमाल की जा रही कुछ मोमबत्तियों से लगी. मिस्र की सरकारी समाचार एजेंसी मीना के अनुसार नाटक के दौरान मोमबत्तियाँ लकड़ी के स्टेज पर गिर पड़ीं जिससे पर्दों और काग़ज़ की बनी अन्य चीज़ों में आग लग गई. ये हादसा सोमवार रात को मिस्र के शहर बेनी सुएफ़ में हुआ जो राजधानी काहिरा से 100 किलोमीटर दूर है. अधिकारियों ने समाचार एजेंसी एपी को बताया कि आग लगने के बाद भगदड़ मची जिसमें कई लोग मारे गए. थिएटर से बचकर निकले 27 वर्षीय एक व्यक्ति मोहम्मद अराफ़ात यासीन ने एजेंसी को बताया,"अंदर हालत तंदूर जैसी हो गई थी, सभी जल रहे थे". समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने मिस्र की सरकारी एजेंसी मीना के हवाले से ख़बर दी है कि कम-से-कम 37 लोग घायल हो गए हैं जिनमें 14 नाटक कंपनी के ही सदस्य हैं. आग पर बाद में अग्निशमन कर्मचारियों ने क़ाबू पा लिया. |
| |||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||||